
हुंडई क्रेटा और अल्काजार के एडवेंचर एडिशन फोरेस्ट ग्रीन रंग में होंगे पेश, देखिए टीजर
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी ने पहली बार क्रेटा और अल्काजार के एडवेंचर एडिशन का टीजर जारी किया है।
इसमें स्पेशल एडिशन को नए फोरेस्ट ग्रीन रंग में दिखाया गया है और लाल ब्रेक कैलीपर्स के साथ काले रंग के अलॉय व्हील्स नजर आते हैं।
इसके अलावा, फ्रंट फेंडर पर एडवेंचर बैजिंग दी गई है। एडवेंचर एडिशन को दमदार लुक देने के लिए फ्रंट और रियर में नया बंपर और नई फॉक्स स्किड प्लेट्स मिलने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
पहले के समान ही होंगे एडवेंचर एडिशन के पावरट्रेन विकल्प
दोनों SUVs के स्पेशल एडिशन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव देखनें को मिलेंगे, यांत्रिक फीचर्स मानक मॉडल्स के समान ही रहने की संभावना है।
केबिन में नया डैशबोर्ड और नए डिजाइन का डोर ट्रिम्स और नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है।
हुंडई क्रेटा के स्पेशल एडिशन में पहले जैसा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन जारी रहेगा।
इसी तरह,अल्काजार में पहले जैसा 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
Adventure is calling, and we are ready to answer. Are you?#Hyundai #HyundaiIndia #HyundaiCars #AdventureAwaits #ComingSoon #ILoveHyundai pic.twitter.com/taRAx5BTpt
— Hyundai India (@HyundaiIndia) August 4, 2023