हुंडई क्रेटा और अल्काजार के एडवेंचर एडिशन हुए लॉन्च, जानिए इनकी खासियत
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा और अल्काजार का एडवेंचर एडिशन लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों को नए फोरेस्ट ग्रीन रंग में उतारा है। इनमें लाल ब्रेक कैलीपर्स के साथ काले रंग के अलॉय व्हील्स और फ्रंट फेंडर पर एडवेंचर बैजिंग दी गई है।
एडवेंचर एडिशन को दमदार लुक देने के लिए फ्रंट और रियर में नए डिजाइन का बंपर भी है।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन
नए रंग और बंपर को छोड़कर हुंडई क्रेटा के एडवेंचर एडिशन के सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही हैं।
इस गाड़ी में लंबा और तराशा हुआ बोनट, ब्लैक आउट ग्रिल, स्प्लिट-टाइप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, बड़े विंडस्क्रीन और चौड़े एयर डैम दिए गए हैं।
कार के पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, फॉक्स स्किड प्लेट और बूमरैंग शेप की LED टेललाइट्स दी गई हैं।
फीचर्स
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन के फीचर्स
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन में 1.5-लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 113hpकी पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसमें 5-सीटर केबिन है। इस SUV में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.24 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS और EBD भी हैं।
#2
हुंडई अल्काजार एडवेंचर एडिशन
हुंडई अल्काजार एडवेंचर एडिशन को 4 सिंगल टोन- ब्लैक, एटलस वाइट, टाइटन ग्रे और रेंजर खाकी रंगों के विकल्प में लाया गया है। साथ ही इसमें 3 ड्यूल टोन रंगों के भी विकल्प है। इसे एडवेंचर बैजिंग के साथ 2 वेरिएंट में लाया गया है।
इस गाड़ी में ब्लैक आउट ग्रिल, स्प्लिट-टाइप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, बड़े विंडस्क्रीन और चौड़े एयर डैम दिए गए हैं।
फीचर्स
अल्काजार एडवेंचर एडिशन के फीचर्स
अल्काजार के एडवेंचर एडिशन मॉडल को 2 इंजनों के विकल्प में लाया गया है। इसमें पहला 1.5-लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। ट्रांसमिसिसों के लिए इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प है।
इस गाड़ी में 7-सीटर ब्लैक आउट केबिन है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस गाड़ी में 6 एयरबैग और ABS जैसे फीचर्स भी हैं।
जानकारी
क्या है इन दोनों गाड़ियों की कीमत?
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन के SX वेरिएंट को 15.17 लाख रुपये और SX(0) वेरिएंट को 17.89 लाख रुपये में उतारा गया है। अल्काजार एडवेंचर को 19.03 लाख रुपये में लाया गया है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 21.23 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।