क्या स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो से बेहतर है नई हुंडई क्रेटा एडवेंचर? यहां जानिए
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा का एडवेंचर एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी को नए फोरेस्ट ग्रीन रंग में उतारा है। इसमें लाल ब्रेक कैलीपर्स के साथ काले रंग के अलॉय व्हील्स और फ्रंट फेंडर पर एडवेंचर बैजिंग दी गई है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो को मिला है बेहतर लुक
नए रंग और बंपर को छोड़कर हुंडई क्रेटा के एडवेंचर एडिशन के सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही हैं। इस गाड़ी में ब्लैक आउट ग्रिल, ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स और चौड़े एयर डैम दिए गए हैं। कुशाक मोंटे कार्लो में स्कोडा के सिग्नेचर ग्रिल को ORVMs के साथ चमकदार काले रंग से सजाया गया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिये हैं। साथ ही इसमें मोंटे कार्लो बैजिंग भी मिलती है।
अधिक पावरफुल है स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो का इंजन
स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो 2 इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। इसमें पहला 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 148bhp और 250Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 114bhp और 178Nm का टार्क जनरेट करता है। हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन में 1.5-लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 113hpकी पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों गाड़ियों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
कुशाक मोंटे कार्लो और क्रेटा एडवेंचर में आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है। स्कोडा में लाल और काले रंग का ड्यूल-टोन केबिन है। स्पोर्टी कैरेक्टर को हाइलाइट करने के लिए हेडरेस्ट पर मोंटे कार्लो लिखा गया है। डोर आर्मरेस्ट और सेंटर आर्मरेस्ट में लाल रंग की सिलाई है। क्रेटा में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.24 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS और EBD भी हैं।
कौन-सी SUV है बेहतर?
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन के SX वेरिएंट को 15.17 लाख रुपये और SX(0) वेरिएंट को 17.89 लाख रुपये में उतारा गया है। दूसरी तरफ कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन को 16.49 लाख रुपये देकर खरीदा जा सकता है। स्कोडा कुशाक एक पावरफुल गाड़ी है। इसमें बेहतर लुक और थोड़ा पावरफुल इंजन मिला है, लेकिन अधिक फीचर्स और किफायती होने के कारण हमारा वोट हुंडई क्रेटा एडवेंचर को जाता है। यह गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प है।