मर्सिडीज V-क्लास MPV की तुलना में कहां खड़ी है नई टोयोटा वेलफायर? यहां जानिए
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन की टोयोटा वेलफायर MPV लॉन्च की थी। इसकी कीमत 1.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला मर्सिडीज V-क्लास MPV से होगा, जिसे पिछले महीने पेश किया गया था और इसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इन दोनों में से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
अधिक प्रीमियम दिखती है नई टोयोटा वेलफायर
2024 मर्सिडीज V-क्लास MPV का लुक पिछले साल सामने आई कंपनी की EQT मॉडल के समान ही है और इसमें एक तराशा हुआ क्लैमशेल बोनट, बड़ी ब्लैक-आउट ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, विंडस्क्रीन और एयर वेंट्स दिए गए हैं। दूसरी तरफ नई टोयोटा वेलफायर को कंपनी के मॉड्यूलर TNGA-K प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें क्रोम डिटेलिंग, स्वेप्ट-बैक LED हेडलैंप, साइड स्टेपर, स्लाइडिंग दरवाजे, क्रोम-लाइन वाली खिड़कियां और वर्टिकल LED टेललाइट्स के साथ एक बड़ी ग्रिल मिलती है।
डायमेंशन में कौन-सी गाड़ी है बड़ी?
डायमेंशन की बात करें तो टोयोटा वेलफायर की लंबाई 4995mm, चौड़ाई 1850mm और ऊंचाई 1950mm और व्हीलबेस 3000mm है, जबकि नई मर्सिडीज-बेंज V-क्लास की लंबाई 5370mm, चौड़ाई 1928mm और ऊंचाई 1880mm है।
मर्सिडीज V-क्लास में है पावरफुल इंजन
2024 मर्सिडीज V-क्लास MPV के पावरट्रेन की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान है कि कंपनी इसमें 2.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-फोर इंजन दे सकती है, जिसे एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। यह सेटअप 281hp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। अगर नई वेलफायर की बात करें तो इसमें 250hp पावर देने वाला 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
दोनों गाड़ियों में हैं ये फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज V-क्लास में 6-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, 64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल इलेक्ट्रिक सनरूफ, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, बीच की पंक्ति के लिए लाउंज-टाइप की सीटें और मनोरंजन के लिए ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप मिलता है। नई टोयोटा वेलफायर में 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 14-इंच का टचस्क्रीन पैनल दिया गया है। साथ ही इसमें कई AC वेंट और नए डिजाइन के पुल-डाउन सन शेड्स मिलते हैं।
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
2024 मर्सिडीज V-क्लास MPV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसकी लॉन्चिंग के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि देश में इसे करीब 1 करोड़ रुपये में उतारा जा सकता है, वहीं टोयोटा ने नई वेलफायर MPV को 1.2 करोड़ रुपये में लॉन्च किया है। भले ही वेलफायर MPV एक बेहतरीन गाड़ी है और इसे बेहतर लुक मिला है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन और किफायती होने के कारण हमारा वोट मर्सिडीज V-क्लास MPV को जाता है।