हस्कवरना स्वार्टपिलेन 401 जनवरी में हो सकती है लॉन्च, ये होगा खास
दोपहिया वाहन निर्माता हस्कवरना जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई स्वार्टपिलेन 401 बाइक उतार सकती है। सूत्राें के मुताबिक, यह बाइक अगले साल जनवरी में लॉन्च होने की संभावना है। इतना ही नहीं हस्कवरना स्वार्टपिलेन 401 के लिए 5,000 रुपये की टोकन राशि के साथ अनौपचारिक बुकिंग भी शुरू हो गई है। यह एक ऑफ-रोड-रेडी बिल्ड स्क्रैम्बलर बाइक है, जो लाॅन्च होने के बाद येज्दी स्क्रैम्बलर, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को टक्कर देगी।
स्वार्टपिलेन 401 में मिलेंगे ये फीचर्स
हस्कवरना स्वार्टपिलेन 401 में एक गोल LED हेडलाइट के ऊपर एक छोटा वाइजर, फ्लैट-टॉप मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक सिंगल-पीस सीट मिलेगी। साथ ही, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और हाई-सेट हैंडलबार होगा। लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में ऑफसेट मोनोशॉक यूनिट होगी। इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क दिए हैं, जबकि ऑफ-रोड के लिए ब्लॉक पैटर्न टायर होंगे।
KTM ड्यूक 390 जैसा होगा पावरट्रेन
नई KTM ड्यूक 390 की तरह स्वार्टपिलेन में भी 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिए जाएगा, जो करीब 45bhp की पावर और 39Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। इस बाइक की टॉप स्पीड करीब 200 किमी/घंटा और माइलेज करीब 15-20 किमी/लीटर हो सकता है। फिलहाल, इस दोपहिया वाहन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह 2.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।