कार में आई खराबी को ठीक करते समय ऐसे रहें सुरक्षित, इन बातों का रखें ध्यान
जिन लोगों के पास कार होती है, वे उसके बारे में काफी जानते हैं। उन्हें पता होता है कि सालों साल अच्छी कंडीशन में चलाने के लिए उसकी देखभाल कैसे करनी है। इतना ही नहीं कुछ लोग तो कार में आने वाली छोटी-मोटी समस्याओं को खुद ही ठीक कर लेते हैं। हालांकि, ऐसा करते समय उन्हें अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। मशीन कभी भी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए उसे ठीक करते समय इन बातों को ध्यान रखें।
चालू इंजन के समय हाथ और बाकी चीजों को उससे रखें दूर
कई बार इंजन में कचरा चला जाता है, जिससे वह काम नहीं करता। ऐसी समस्याओं के लिए कई लोग सर्विस सेंटर या मैकेनिक को कार नहीं दिखाते और खुद ही इससे निपट लेते हैं। कई बार ठीक करने के बाद लोग इंजन स्टार्ट कर देते हैं और उसे देखने लगते हैं। ऐसे स्थिति में उन्हें अपने हाथ, कपड़ा और टूल्स आदि को इंजन ड्राइव बेल्ट और पंखे से दूर रखना चाहिए ताकि उनका हाथ उसमें न चला जाए।
ड्राइविंग के तुरंत बाद इन चीजों को छूने से बचें
ड्राइविंग करने के बाद लोग कार का बोनट खोलकर उसके इंजन और बाकी चीजों को देखने और छूने लगते हैं। ऐसा करना बड़ी गलती साबित हो सकता है क्योंकि ड्राइविंग के ठीक बाद इंजन कंपार्टमेंट, रेडिएटर, एग्जॉस्ट मैनिफोल्ड, स्पार्क प्लग बूट्स आदि गर्म हो जाते हैं। इस कारण उन्हें छूने से आप जल सकते हैं और आपको नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए ड्राइविंग के बाद इन सभी चीजों को छूने से बचें।
पेपर और कपड़े को बोनट में नहीं छोड़े
इंजन में आने वाली समस्याओं को ठीक करते समय लोगों को पेपर और कपड़े आदि कई चीजों की जरूरत होती है। वे इसका उपयोग करने के बाद गलती से पेपर और कपड़े आदि चीजों को बोनट में ही छोड़ देते हैं। ऐसे चीजें आसानी से आग पकड़ लेती हैं और जल जाती हैं। इसके साथ ही इस समय सिगरेट आदि पीने से बचें या फिर बोनट से दूर होकर पिएं। इससे कार में आग लगने का खतरा होता है।
टायर बदलते समय शरीर का कोई भी हिस्सा कार के नीचे न ले जाएं
कार के टायर का पंक्चर होना आम बात है। कई बार सफर के दौरान भी ऐसा हो जाता है और लोगों को खुद ही टायर बदलना पड़ता है। इसके लिए जैक की जरूरत होती है। लोग जैक लगा तो देते हैं, लेकिन कई बार वह सही से फिट नहीं होता है और उसके अचानक हटने से कार उनके ऊपर गिर सकती है। इसलिए कोशिश करें कि इस दौरान शरीर का कोई भी हिस्सा कार के नीचे न ले जाएं।
कार के नीचे जाने के लिए केवल बॉडी जैक का न करें उपयोग
कई बार कार में कुछ ऐसी समस्याएं आ जाती हैं जिसके लिए लोगों को उसके नीचे जाना पड़ता है। इसके लिए ज्यादातर लोग केवल बॉडी जैक का इस्तेमाल करते हैं। केवल बॉडी जैक के इस्तेमाल से आप असुरक्षित होते हैं। इसलिए हमेशा ऑटोमोटिव जैक स्टैंड या अन्य किसी उपकरण का उपयोग करें। इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो कार में आने वाली समस्याओं को ठीक करते समय आपको कोई नुकसान नहीं होगा।