कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम को स्क्रैच से कैसे बचाएं? ये टिप्स करेंगे मदद
क्या है खबर?
इंफोटेनमेंट सिस्टम कार के महत्वपूर्ण हिस्सों में से है। यह ड्राइविंग के दौरान मनोरंजन के साथ-साथ महत्वपूर्ण जानकारी चालक को देता है। अगर यह गंदा हो जाए तो यह खराब भी हो सकता है।
लेकिन क्या आपको पता है बार-बार गलत तरीके से इस स्क्रीन को साफ करने से इस पर स्क्रैच पड़ सकते हैं और यह जल्दी खराब हो सकता है। इसलिए विंडस्क्रीन साफ करते समय कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
माइक्रोफाइबर कपड़े से करें सफाई
इंफोटेनमेंट सिस्टम साफ करने के लिए पॉलिएस्टर से बने माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। यह कपड़ा छोटे से छोटे धूल के कणों को हटाने में सक्षम होता है।
इसके साथ-साथ ही यह कार के स्क्रीन के नीचे की जगह को साफ करने के लिए भी अच्छा होता है।
स्क्रीन को साफ रखने के लिए हमेशा एक अलग और साफ कपड़ा रखें। इससे स्क्रैच लगने का खतरा कम हो जाता है।
#2
सही लिक्विड क्लीनर का चुनाव करें
इंफोटेनमेंट सिस्टम साफ करने के लिए हमेशा अच्छे क्लीनर का इस्तेमाल करें। कई क्लीनर में अमोनिया होता है, जो शीशे की सुरक्षात्मक परत को नुकसान पंहुचा सकता है। इसलिए ऐसा क्लीनर चुनें, जिसमें अमोनिया ना हो।
इसके अलावा ग्लास क्लीनर ऐसा होना चाहिए, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम के शीशे की सतह पर कोई अवशेष न छोड़े यानी साफ करने के बाद भी वह ग्लास पर न बना रहे। यह स्क्रैच को हटाने में काफी मदद करता है।
#3
टेम्पर्ड ग्लास का करें इस्तेमाल
अपनी कार के इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए आप इसपर टेम्पर्ड ग्लास का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह स्क्रीन पर सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। अगर टेम्पर्ड ग्लास पर कोई स्क्रैच या धब्बा है, तो इसे आसानी से बदला जा सकता है। वहीं, इससे आपको पूरे डिजिटल डिस्प्ले को बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप हजारों रुपये भी बचा सकते हैं।
#4
इस तरीके से हटा सकते हैं स्क्रैच
आप टूथपेस्ट की मदद से कार की टचस्क्रीन से स्क्रैच हटा सकते हैं। आप साफ सूती कपड़े या रुई की मदद से इसे स्क्रीन पर लगा कर इसे किसी मुलायम कपड़े से साफ कर सकते हैं। यह काफी हद तक स्क्रैच को कम कर सकते हैं।
इसके अलावा आप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से स्क्रैच हटाने के लिए बेकिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।