Page Loader
अपनी कार का कैसे बढ़ाएं माइलेज? ये टिप्स करेंगी मदद 
कार ड्राइविंग के तरीके बदलकर आप माइलेज बढ़ा सकते हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

अपनी कार का कैसे बढ़ाएं माइलेज? ये टिप्स करेंगी मदद 

Mar 12, 2024
05:54 pm

क्या है खबर?

पेट्रोल-डीजल की कीमतें देखते हुए हर कोई नई कार खरीदते समय उसके माइलेज आंकड़ों को प्राथमिकता देते हैं। इसलिए कार मालिकों के लिए अधिकतम फ्यूल एफिशिएंसी (ईंधन दक्षता) बनाए रखना सबसे पहली जरूरत होती है। हालांकि, कार का माइलेज कंपनी के दावों के विपरीत ऊपर-नीचे भी होता रहा है, जो रखरखाव और ड्राइविंग के तरीकों पर निर्भर करता है। आइये जानते हैं कुछ आसान टिप्स, जिनके इस्तेमाल से आपकी कार शानदार माइलेज देगी।

टायर एयरप्रेशर 

टायर में रखें सही हवा का दबाव 

गाड़ी के टायर में हवा का सही दबाव रखना बेहतर माइलेज पाने का सबसे आसान तरीका है। कार को तेज रफ्तार में दौड़ाना और तेजी से ब्रेक लगाना भी ईंधन की खपत बढ़ा देता है। साथ ही क्रूज कंट्रोल का सही तरह से इस्तेमाल भी माइलेज में इजाफा करता है। इसके अलावा, अतिरिक्त उपकरण हटाकर गाड़ी का वजन कम करना, इंजन में सही ग्रेड का ऑयल इस्तेमाल करना और निर्धारित समय पर सर्विस कराना भी फायदेमंद साबित होता है।

टिप्स

काम न आने पर बंद कर दें ईंजन 

कार ड्राइव किए बिना इंजन को चालू रखना भी ईंधन की बर्बादी करना है। इसके लिए आवश्यक न होने पर AC का इस्तेमाल न करें और ट्रैफिक जाम में फंसने की बजाय वैकल्पिक मार्गों का चयन करें। आपका ड्राइविंग कौशल और यात्रा से पहले सही रास्ते का चयन भी 30 फीसदी तक माइलेज बढ़ाता है। खिड़कियां खोलकर कार चलाना और रूफ रैक ईंधन दक्षता घटाता है। खराब गुणवत्ता का ईंधन भी माइलेज को प्रभावित करता है।