Page Loader
देश में ग्राहक कार खरीदने में सुरक्षा को देते हैं पहली प्राथमिकता- अध्ययन 
देश में ग्राहक कार खरीदने से पहले उसमें सेफ्टी फीचर्स देखते हैं

देश में ग्राहक कार खरीदने में सुरक्षा को देते हैं पहली प्राथमिकता- अध्ययन 

Jun 28, 2023
04:48 pm

क्या है खबर?

देश में ग्राहक कार खरीदने से पहले उनका डिजाइन, रंग और फीचर्स देखते हैं, लेकिन अब उनकी प्राथमिकता गाड़ियों की सुरक्षा हो गई है। हाल ही में ग्राहकों के बीच कराए गए एक सर्वे में इसका खुलासा हुआ है। स्कोडा के तत्वावधान में NIQ बेस की ओर से किए गए अध्ययन के अनुसार, 5-स्टार क्रैश रेटिंग और एयरबैग की संख्या ग्राहकों के कार खरीदने के फैसले को प्रभावित करने वाली शीर्ष 2 विशेषताएं हैं।

एयरबैग

कार खरीदने में एयरबैग की संख्या रखती है मायने 

अध्ययन के अनुसार, करीब 47.6 फीसदी लोगों ने कार में अन्य सुविधाओं की तुलना में सुरक्षा फीचर्स को प्राथमिकता दी, वहीं 22.3 फीसदी लोगों ने कार खरीदने से पहले उसकी क्रैश टेस्ट रेटिंग को देखना जरूरी बताया है। इसके बाद सर्वे में शामिल 21.6 फीसदी लोगों ने गाड़ियों में एयरबैग की संख्या को महत्व दिया है। हालांकि, 15 फीसदी ग्राहक मानते हैं कि गाड़ी खरीदने से पहले उसका माइलेज देखना बहुत जरूरी है।