
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 बनाम जावा 42 बॉबर: तुलना से समझिये कौन-सी क्लासिक बाइक है बेहतर
क्या है खबर?
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। हाल ही में कंपनी की रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी 350cc इंजन के साथ इसे जल्द लॉन्च कर सकती है।
भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला जावा 42 बॉबर से होगा।
आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इन दोनों क्लासिक बाइक में से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।
लुक
जावा 42 बॉबर को मिला है नियो-रेट्रो लुक
जावा 42 बॉबर बाइक को टूरिंग के लिए बनाया गया है। इसमें लंबे व्हीलबेस और एक पुल-बैक हैंडलबार के साथ एक लो-स्लंग स्टान्स दिए गए हैं। बाइक में गोल हेडलैंप इकाई, बड़ा रियर फेंडर, वायर-स्पोक व्हील और LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी हैं।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 में टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, नए डिजाइन का हैंडलबार, फ्लोटिंग-टाइप राइडर-ओनली सीट, एक ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट सिस्टम, सफेद स्टीकर वाले टायर के साथ वायर-स्पोक व्हील और फेंडर-माउंटेड टेललैंप उपलब्ध होंगे।
इंजन
अधिक पावरफुल है जावा 42 बॉबर का इंजन
अपकमिंग बाइक रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 को पावर देने के लिए इसमें क्लासिक 350 वाला 349cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, J-सीरीज इंजन जोड़ा जा सकता है। यह इंजन 20hp की पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेंगे।
जावा 42 बॉबर में 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 30.5hp की अधिकतम पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध है।
फीचर्स
दोनों बाइक्स में मिलेगा डुअल-चैनल ABS
राइडर की सुरक्षा के लिए रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, साथ में डुअल-चैनल ABS, सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर जैसे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।
वहीं जावा 42 बॉबर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दी गई है।
ये दोनों क्लासिक बाइक्स आरामदायक राइड्स के लिए बनी हैं।
बेहतर
कौन-सी क्लासिक बाइक है बेहतर?
भारत में जावा 42 बॉबर की कीमत 2.13 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये के बीच है। वहीं रॉयल एनफील्ड अपनी शॉटगन शॉटगन 350 को 2 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास लॉन्च कर सकती है।
भले ही शॉटगन 350 एक दमदार बाइक बाइक होगी, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन और नियो रेट्रो लुक के कारण हमारा वोट जावा 42 बॉबर को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प होगी।