जावा 42 और येज्दी रोडस्टर बाइक नए पेंट स्किम में हुई लॉन्च, जानिए इनकी खासियत
क्या है खबर?
पिछले साल भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए जावा मोटरसाइकिल ने नई 42 बॉबर क्रूजर बाइक को लॉन्च की थी। कंपनी इस शानदार बाइक की बिक्री येज्दी डीलरशिप के माध्यम से करती है। अब जावा ने इस बाइक को नए कॉस्मिक कार्बन शेड में लॉन्च कर दिया है।
दूसरी तरफ येज्दी ने भी अपनी रोडस्टर बाइक को नए क्रिमसम ड्यूल-टोन रंग में ग्लॉसी फिनिशिंग के साथ लॉन्च कर दिया है।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
कैसा है नई जावा 42 बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो इस जावा 42 क्रूजर बाइक को टूरिंग के लिए बनाया गया है। इसमें लंबे व्हीलबेस, आगे की तरफ सेट किया फुटपेग और एक पुल-बैक हैंडलबार के साथ एक लो-स्लंग स्टान्स दिए गए हैं।
लाइटिंग के लिए इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप, गोल हेडलाइट्स और टीयर-ड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक को तीन रंगों- मिस्टिक कॉपर, मूनस्टोन वाइट और जेस्पर रेड के विकल्प में लॉन्च किया गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ आती है जावा 42
जावा 42 बॉबर में 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 30.5hp की अधिकतम पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इस क्रूजर बाइक में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।
आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है।
#2
कैसा है नई येज्दी रोडस्टर का लुक?
येज्दी रोडस्टर को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। गोल हेडलैंप और एक टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक को दिया गया है।
इसे एक अलग पहचान देने के लिए बाइक में गोल रियर-व्यू मिरर, चौड़े हैंडलबार, खास तरह के पैटर्न के साथ कॉम्पैक्ट सीट और ऊपर की ओर एग्जॉस्ट को शामिल किया गया है।
इसमें सिंगल-पीस सीट को रिब्ड पैटर्न मिलता है जबकि पीछे का सेक्शन सीधा और बहुत छोटा है।
फीचर्स
येज्दी रोडस्टर के फीचर्स
रोडस्टर बाइक में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 29.29hp की पावर और 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों ही बाइक्स के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं, साथ ही इनमें डुअल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और तीन राइड मोड: रोड, ऑफ-रोड और रेन भी दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है इन बाइक्स की कीमत?
भारतीय बाजार में नई जावा 42 को 1.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। वहीं येज्दी रोडस्टर ने नए पेंट स्किम मॉडल को 2.04 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं।