बार और सिनेमा के साथ शुरू हुआ इलेक्ट्रिक कार से चलने वाला दुनिया का पहला होटल
क्या है खबर?
क्या आपने कभी किसी कार-संचालित होटल के बारे में सुना है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि हाल ही में लंदन में एक होटल खोला गया है, जो इलेक्ट्रिक कार द्वारा संचालित है। इसे होटल हुंडई नाम दिया गया है।
इस होटल को हुंडई की पावरफुल लग्जरी कार अयोनिक-5 के व्हीकल-टू-लोड (V2L) फीचर की मदद से खोला गया है।
मेहमानों के लिए इसमें एक लग्जरी केबिन, रेस्टोरेंट और निजी सिनेमा शामिल है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
जानकारी
कब तक खुला रहेगा यह होटल?
होटल हुंडई को ब्रॉडकास्टर और क्रिटिक ग्रेस डेंट ने बनाया है और यह एसेक्स में स्थित है, जो लंदन से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है।
होटल की लाइटिंग से लेकर अन्य सभी सुविधाएं आयोनिक-5 और इसकी व्हीकल-टू-लोड (V2L) तकनीक द्वारा संचालित है।
बता दें होटल हुंडई को 19 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक लगभग 14 रातों के लिए ही खोला गया है।
बयान
हुंडई होटल को लेकर उत्साहित हैं ग्रेस डेंट
इस बारे में बात करते हुए ग्रेस डेंट ने कहा, "हम पहले से कहीं अधिक अद्वितीय, यादगार प्रवास की तलाश में हैं और हुंडई होटल इसका बेहतरीन उदहारण है। मैं उन लोगों के लिए उत्साहित हूं, जो हमारे साथ स्थानीय रूप से सोर्स किए गए मेनू के साथ-साथ अच्छी रात की नींद का आनंद लेने के लिए उत्साहित हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि अगले साल इस होटल को और भी लग्जरी फीचर्स के साथ खोला जा सकता है।
जानकारी
भारत में जल्द दस्तक देगी नई हुंडई आयोनिक-5
भारत में हुंडई आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली इस EV में एक नए डैशबोर्ड के साथ ग्रे इंटीरियर मिलेगा, जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है।
SUV में शार्प लाइन और छिपी हुई LED हेडलाइट्स के साथ फ्रंट बंपर पर एक आकर्षक V-शेप डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) को भी शामिल किया गया है।
पावरट्रेन
पावरफुल बैटरी पैक के साथ आएगी यह गाड़ी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद इस मॉडल को हुंडई के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) के BEV आर्किटेक्चर पर बनाया गया है।
यह 58kWh और 72.6kWh की दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है।
ड्राइविंग रेंज की बात करें तो आयोनिक-5 एक बार चार्ज करने पर 481 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है।
वहीं, इसमें एक 77.4kWh की पावरफुल बैटरी को भी शामिल किया जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वाहनों के लिए दिए जाने वाले सबसे बड़े अवॉर्ड में से एक वर्ल्ड कार अवॉर्ड 2022 का खिताब भी हुंडई आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार नाम है।
रेट्रो-स्टाइल वाली इस इलेक्ट्रिक SUV को 33 देशों के 102 अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव पत्रकारों की टीम ने विजेता घोषित किया था।
यह पहली बार है कि हुंडई के किसी इलेक्ट्रिक वाहन ने यह सम्मान जीता है। इस वजह से भी यह इलेक्ट्रिक कार बेहद खास है।