नए अवतार में पेश हुई होंडा WR-V, हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा को देगी टक्कर
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में होंडा ने अपनी WR-V कार को नए अवतार में पेश कर दिया है। कंपनी इसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर सकती है।
यह भारतीय बाजार में उपलब्ध मौजूदा WR-V की तुलना में थोड़ी बड़ी है और इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है।
यह कार 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी और सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग को शामिल किया गया है।
आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है नई WR-V का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो नई WR-V की लंबाई 4060mm, चौड़ाई 1780mm और ऊंचाई 1608mm है।
कार में नए LED हेडलैंप के साथ नए डिजाइन का ग्रिल, आकर्षक फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए गए हैं।
कार के पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर, फॉक्स स्किड प्लेट और बूमरैंग शेप की LED टेललाइट्स दिए गए हैं, जो कार को बेहतरीन लुक प्रदान करते हैं।
इंजन
नई WR-V में नहीं मिलेगा डीजल इंजन का विकल्प
पावरट्रेन की बात करें तो नई होंडा WR-V में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है।
यह इंजन 6,000rpm पर 121PS की पावर और 1,700rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसे स्टैंडर्ड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। एक लीटर पेट्रोल में यह 12 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
फीचर्स
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
अपकमिंग होंडा WR-V में बड़ा केबिन मिलने की उम्मीद है, जिसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVMs, एंबियंट लाइटिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए जाने की संभावना है।
कार के केबिन में 7.0-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी हो सकता है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए वाहन में छह एयरबैग, 360-डिग्री-व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या होगी नई WR-V की कीमत?
नई होंडा WR-V को सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, भारत में इसे अगले साल उतारा जाएगा। इसकी कीमत कार के मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जिसे 9.11 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
WR-V इस वक्त दुनियाभर में अपनी सेफ्टी रेटिंग की वजह से चर्चा का विषय बन गई है। इस कार ने हाल ही में हुए लैटिन NCAP के क्रैश टेस्ट में सिर्फ एक स्टार हासिल किया है।
इसे यात्रियों के लिये 'बेहद असुरक्षित' श्रेणी में रखा गया है। हैरानी की बात है कि होंडा जैज, जिस पर WR-V आधारित है, वह ग्लोबल NCAP द्वारा किये गए परीक्षण में चार स्टार हासिल करने में कामयाब रही थी।