होंडा दिवाली पर लॉन्च करेगी नई 350cc बाइक, जानिए कैसा होगा डिजाइन
क्या है खबर?
जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारत में त्योहारी सीजन के दौरान दिवाली पर एक नई 350cc बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है।
यह CB350RS और H'Ness CB350 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
इसका डिजाइन पुराने मॉडल्स से अलग होने की संभावना है, जो एक क्रॉसओवर, एडवेंचर और स्क्रैम्बलर बाइक जैसा हो सकता है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने इस बाइक के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है।
इंजन
ऐसा दिया जा सकता है नई बाइक में इंजन
होंडा की CB350RS और H'Ness CB350 में समान 350cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 5,500rpm पर 21bhp की पावर और 3,000rpm पर 30Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
आगामी बाइक में ऐसा ही इंजन देखने को मिल सकता है। लॉन्ग स्टैंस, लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन, अधिक ग्राउंड क्लियरेंस और ABS के साथ इसे अधिक क्रॉसओवर और एडवेंचर बनाया जा सकता है। एडवेंचर बाइक्स में कंपनी की CB200X मॉडल है।