होंडा H'ness CB350 का एनिवर्सरी एडिशन हुआ लॉन्च, कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ मिल बहुत कुछ नया
क्या है खबर?
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में H'ness CB350 मोटरसाइकिल के एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च कर दिया है।
इसे इंडिया बाइक वीक 2021 के दौरान लॉन्च किया गया है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
एनिवर्सरी एडिशन को कई अपडेट के साथ पेश किया गया है।
आपको बता दें बेस मॉडल H'ness CB350 को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और अब तक इसकी 35,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
बयान
कंपनी ने कही यह बात
होंडा के सेल्स और मार्केटिंग निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, 'हमारी CB विरासत को आगे बढ़ाते हुए, पिछले साल भारत में नए H'ness CB350 को पेश किया गया था। इंडिया बाइक वीक में H'Ness की यह पहली उपस्थिति है और हम राइडिंग समुदाय द्वारा अद्भुत स्वागत देखकर खुश हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "आज हम अपने ग्राहकों को धन्यवाद देकर और H'Ness एनिवर्सरी एडिशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए इस जबरदस्त प्रतिक्रिया का जश्न मनाते हैं।"
डिजाइन
बाइक को मिले हैं कई अपडेट्स
होंडा H'ness CB350 के एनिवर्सरी एडिशन कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा बाकी चीजें बेस मॉडल की तरह ही है।
मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर गोल्ड बैजिंग दिए गए हैं। साथ ही बाइक के फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर एक एनिवर्सरी एडिशन का लोगो भी है।
भूरे रंग की डूअल सीट, क्रोम साइड-स्टैंड और अलग-अलग रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया क्राउन हैंडल बाइक के रफ एंड टफ लुक को बनाए रखता है।
जानकारी
बेस मॉडल की तरह ही है इंजन
होंडा H'ness CB350 एनिवर्सरी एडिशन को 349cc का फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500rpm पर 20.8bhp का अधिकतम आउटपुट और 3,000rpm पर 30Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।
फीचर्स
सुरक्षा के लिए मिले हैं कई फीचर्स
होंडा ने इस नई बाइक को डिजाइन करते समय राइडर की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है।
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होंडा H'ness CB350 एनिवर्सरी एडिशन में सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इसके अलावा इस बाइक में सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ शॉकर लगे हैं।
कीमत
ये है H'ness CB350 एनिवर्सरी एडिशन की कीमत
होंडा H'ness CB350 के एनिवर्सरी एडिशन को भारत में 2.03 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके बेस मॉडल की कीमत 1.85 लाख रुपये से 1.90 लाख रुपये के बीच है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम पर हैं।
बेस मॉडल भारत में दो ट्रिम्स-DLX और DLX प्रो में उपलब्ध है। वहीं, नया एनिवर्सरी एडिशन बाइक भारत में रॉयल एनफील्ड मिटीऑर 350 और जावा जैसी मोटरसाइकिलों से मुकाबला करेगी।