Page Loader
होंडा के दोपहिया वाहनों पर मिलेगी 10 साल की वारंटी, पेश किया एक्सटेंडेड वारंटी प्लस प्रोग्राम 
होंडा अपने दोपहिया वाहनों पर अब 10 साल की वारंटी दे रही है (तस्वीर: होंडा)

होंडा के दोपहिया वाहनों पर मिलेगी 10 साल की वारंटी, पेश किया एक्सटेंडेड वारंटी प्लस प्रोग्राम 

Jun 07, 2023
06:12 pm

क्या है खबर?

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने दोपहिया वाहनों के लिए नए 'एक्सटेंडेड वारंटी प्लस' प्रोग्राम की घोषणा की है। इसके तहत ग्राहकों को वाहन खरीद की तारीख से 91 दिनों से लेकर 9 साल तक की अवधि में वारंटी मिलेगी। इस प्रकार, कंपनी ने अब 10 साल की व्यापक वारंटी कवरेज की पेशकश की है। इसका फायदा वाहन मालिक बदलने पर भी जारी रहेगा। यह वारंटी स्कीम 250cc सेगमेंट तक के स्कूटर और बाइक के लिए पेश की गई है।

वारंटी 

एक्सटेंडेड वारंटी प्लस में मिलेंगे 3 तरह के विकल्प 

होंडा के इस प्रोग्राम में आवश्यक मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स के साथ इंजन कंपोनेंट के लिए कवरेज शामिल है। एक्सटेंडेड वारंटी प्लस में ग्राहकों को 3 तरह के विकल्प दिए गए हैं। इसमें स्कूटर्स के लिए 1.20 लाख किलोमीटर तक और बाइक्स के लिए 1.30 लाख किलोमीटर तक का कवरेज मिलेगा। 150cc तक के दोपहिया वाहन के लिए 1,317 रुपये और 150cc से 250cc तक के मॉडल्स के लिए 1,667 रुपये में इसका फायदा उठाया जा सकता है।