हीरो मोटोकॉर्प को टक्कर देने की तैयारी में होंडा, पाइपलाइन में हैं कई दमदार बाइक्स
क्या है खबर?
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) दिग्गज ऑटोमेकर हीरो मोटोकॉर्प को कड़ी टक्कर देने के लिए कई दमदार बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 75 से 110cc सेगमेंट में सबसे अधिक बाइक्स हीरो बेचती है। इस सेगमेंट में होंडा के पास सिर्फ दो दोपहिया वाहन उपलब्ध हैं।
ऐसे में अपने पोर्टफोलियो में नई बाइक्स को शामिल कर होंडा अपनी बिक्री को बढ़ाने की योजना बना रही है।
मांग
देश में बढ़ रही है 75-110CC बाइक्स की मांग
चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों में स्थानीय बाजार में कुल 42 लाख यूनिट्स एंट्री-लेवल बाइक्स (75 से 110cc) बेची गई। बता दें कि कुल बाइक्स की बिक्री में इनका योगदान 56 प्रतिशत रहा।
हीरो मोटोकॉर्प इस सेगमेंट में हर चार बाइक्स में से तीन की बिक्री करती है। वहीं, होंडा की हिस्सेदारी फिलहाल 3.6 प्रतिशत है।
होंडा एक्टिवा ने इस सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसकी मदद से इस दौरान होंडा 9,24,787 यूनिट्स बेचने में सफल रही।
मिड सेगमेंट
मिड सेगमेंट पर भी काम कर रही है कंपनी
होंडा देश की दूसरी सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है और अपने मिड सेगमेंट बाइक्स को और दमदार बनाने के लिए काम कर रही है।
कंपनी का लक्ष्य इस साल इस कैटेगेरी में तीन लाख बाइक्स की बिक्री करने का है और इसलिए कंपनी जल्द ही अपने पोर्टफोलियो में CB350 और CB350RS के अलावा कुछ नई बाइक्स की पेशकश कर सकती है।
कंपनी अपनी नई बाइक्स को बेहतर फीचर्स और कम कीमत पर लॉन्च करेगी।
जानकारी
300 टचपॉइंट और 70 बिग विंग आउटलेट खोलेगी कंपनी
होंडा स्कूटर इंडिया के प्रेसिडेंट अतुशि ओगाता ने ET को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी लो सेगमेंट, मिड वेट यानी 350cc सेगमेंट में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।
इसका मतलब है कि होंडा इस सेगमेंट की टॉपर कंपनी रॉयल एनफील्ड और हीरो को चुनौती देना चाहती है।
इसके अलावा आने वाले वर्षों में होंडा 300 टचपॉइंट और 70 बिग विंग आउटलेट खोलेगी। फिलहाल कंपनी 100 शोरूम बनाने की योजना पर भी काम कर रही है।
होंडा मोटर कंपनी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
होंडा देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता है। कंपनी की कुल बिक्री में एक्टिवा स्कूटर का योगदान करीब 60 प्रतिशत है। वर्तमान में स्थानीय बाजार में बिकने वाले हर दो स्कूटर में से एक होंडा का होता है।
वहीं, इस श्रेणी में हीरो मोटोकॉर्प की बाजार हिस्सेदारी लगभग 8 प्रतिशत है।
भारत में होंडा अपनी सभी मिड सेगमेंट बाइक्स को 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च करने की योजना बना रही है।