होंडा की HR-V क्रॉसओवर हाइब्रिड SUV को यूरो टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग
होंडा की आगामी दूसरी पीढ़ी की HR-V हाइब्रिड क्रॉसओवर SUV को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह SUV ने सुरक्षा के लगभग सभी मापदंडों पर ठीक प्रदर्शन किया है। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 82 प्रतिशत रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 45 प्रतिशत रेटिंग मिली है। कुछ दिन पहले ही इसे ग्लोबल बाजार में पेश किया गया था और भारत में यह साल के अंत तक दस्तक देगी।
क्या होती है NCAP रेटिंग?
कम वाहन सुरक्षा मानकों वाले कारों से सड़क दुर्घटना का ज्यादा खतरा बना रहता है, इसलिए सभी नई कारों को सुरक्षा के न्यूनतम मानक को पूरा करना होता है। इसके लिए न्यू कार असिस्टेंस प्रोग्राम (NCAP) स्थापित किए गए हैं ताकि संबंधित अधिकारियों द्वारा देखा जा सके कि ये कारें दुनियाभर में अप्रूव्ड सेफ्टी स्टैंडर्ड टेस्ट में पास कर पाती हैं या नहीं। इसमें ग्लोबल NCAP, यूरो NCAP और ASEAN NCAP जैसी कई टेस्ट एजेंसियां शामिल हैं।
HR-V को विभिन्न सेगमेंट में मिली ये रेटिंग
HR-V SUV को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 100 में से 82 प्रतिशत रेटिंग मिली है। इसमें सामने की तरफ सुरक्षा के लिए 16 में से 13.8 अंक और साइड सुरक्षा के लिए पूरे 13 अंक मिले हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 24 में से 18.3 अंक हासिल किये हैं और सेफ्टी फीचर्स के लिए इसे 13 में से 7.0 अंक मिले हैं, जिससे इसे 75 प्रतिशत रेटिंग मिली है।
बाकी सेगमेंट में मिली ये रेटिंग
HR-V क्रॉसओवर हाइब्रिड SUV को सड़क पर चल रहे लोगों की सुरक्षा के लिए 73 प्रतिशत की रेटिंग के साथ कुल 39.1 अंक मिले हैं। वहीं, सुरक्षा सहायता के लिए दिए गए फीचर्स के लिए SUV ने कुल 12.6 अंक के साथ 78 प्रतिशत की रेटिंग हासिल की है। इसमें SUV को स्पीड असिस्टेंस के लिए तीन में से 2.5 अंक और लेन सपोर्ट के लिए चार में से 3.5 अंक दिए गए हैं।
भारतीय मॉडल में मिल सकते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
होंडा ने भारत के लिए अभी तक HR-V के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आने वाले महीनों में ऐसा करने की उम्मीद है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका इंटीरियर और फीचर्स नई सिविक के समान हो सकते हैं। इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नई स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, लेदर अपहोल्स्ट्री दिए जाने की उम्मीद है।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है SUV
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 11 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।