होंडा ने भारतीय बाजार में बेची 7,000 से ज्यादा गाड़ियां, निर्यात में हुआ इजाफा
जापानी कंपनी होंडा भारतीय बाजार में पिछले महीने बिक्री के मामले में 6 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज करने में सफल रही है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कार निर्माता ने 7,071 गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल मार्च में 6,692 रही थी। निर्यात में जबरदस्त इजाफा हुआ है। यह मार्च 2023 के 3,189 आंकड़े से बढ़कर पिछले महीने 6,860 पहुंच गया है। निर्यात में इस बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ा योगदान होंडा एलिवेट का रहा है।
वित्त वर्ष में ऐसे रहे हैं बिक्री आंकड़े
इस दौरान होंडा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बिक्री आंकड़ों का भी खुलासा किया है। वित्त वर्ष 2022-23 में दर्ज कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 1.14 लाख से बढ़कर 1.24 लाख पर पहुंच गई है। पिछले महीनों के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो फरवरी में कार निर्माता ने घरेलू बाजार में 7,142 गाड़ियां बेची, जबकि 5,936 का निर्यात किया गया। इसकी तुलना में फरवरी 2023 में घरेलू बिक्री 6,086 रही, जबकि 973 का निर्यात दर्ज हुआ था।
बिक्री में वृद्धि को लेकर कंपनी ने यह कहा
होंडा के उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने कहा, "वित्त वर्ष 2023-24 कंपनी के लिए महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि हमने होंडा एलिवेट के साथ तेजी से बढ़ते SUV सेगमेंट में मजबूत प्रवेश किया है।" उन्होंने बताया, "इसे देशभर में ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह हमारी घरेलू बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ निर्यात को मजबूत कर रही है।" बता दें, कंपनी ने अपनी गाड़ियों की सुरक्षा सुविधाओं में विस्तार करने के साथ कीमतों में भी इजाफा किया है।