होंडा की सभी गाड़ियों में मिलेंगे नए सेफ्टी फीचर्स, कीमत में भी हुआ इजाफा
जापानी कार निर्माता होंडा ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी सभी गाड़ियों की सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ा दिया है। अब होंडा एलिवेट और सिटी में सभी यात्रियों के लिए 6 एयरबैग, 3-पॉइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर (ELR) सीट बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स पेश किए गए हैं। इन सुरक्षा सुविधाओं के अलावा कंपनी ने कुछ वेरिएंट्स में नए फीचर भी जोड़े हैं। इस बदलावों के साथ ही गाड़ियों की कीमत में भी इजाफा किया गया है।
होंडा एलिवेट में जोड़े गए हैं ये नए फीचर
होंडा एलिवेट में ड्राइवर और सामने वाले यात्री के लिए वैनिटी मिरर, 7-इंच HD फुल कलर TFT ड्राइवर डिस्प्ले और कुछ वेरिएंट में सिल्वर पेंट के साथ AC वेंट और टेंप्रेचर कंट्रोल नॉब को मानक के रूप में जोड़ा है। वैनिटी मिरर को SV, V और VX वेरिएंट में जोड़ा है, जबकि अन्य सुविधाओं के साथ TFT केवल SV और V वेरिएंट में जोड़ी जाएंगी। अब इस SUV की शुरुआती कीमत 11.91 लाख रुपये हो गई है।
होंडा सिटी और अमेज की इतनी हुई नई कीमत
होंडा सिटी और सिटी हाइब्रिड मॉडल में 6 एयरबैग और सीट बेल्ट रिमाइंडर पेश किए हैं। इसके अलावा SV वेरिएंट में 4.2-इंच कलर TFT ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम और VX वेरिएंट में रियर सनशेड जोड़ा है। अपडेटेड सिटी की कीमत अब 12.08 लाख रुपये है, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन के लिए 20.55 लाख रुपये है। होंडा अमेज में सीट बेल्ट रिमाइंडर मानक तौर पर जोड़ा है और इसकी कीमत अब 7.93 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।