मई में होंडा की गाड़ियों की रही जबरदस्त मांग, बिक्री में हुई 302 प्रतिशत की वृद्धि
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने मई, 2022 की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। पिछले महीने कंपनी कुल 8,188 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री करने में सफल रही। सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में रिकॉर्ड 302 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, कंपनी के निर्यात में भी बढ़ोतरी देखी गई है। वर्तमान में कंपनी अपनी गाड़ियों की मांग पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाने पर भी काम कर रही है।
पिछले महीने कैसी रही होंडा की बिक्री?
होंडा कार्स ने बीते महीने कुल 8,188 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। पिछले साल से इसकी तुलना की जाए तो यह आंकड़ा 2,032 यूनिट्स का था। कंपनी को सालाना आधार पर लगभग 302 प्रतिशत का फायदा हुआ है। वहीं, अप्रैल की तुलना में भी कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। इसी साल अप्रैल में होंडा ने 7,874 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस तरह महीने-दर-महीने की बिक्री में होंडा कार्स को 6 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
निर्यात में भी हुई है बढ़ोतरी
निर्यात की बात करें तो होंडा ने मई, 2022 में कुल 1,997 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल इस दौरान निर्यात की गई 385 यूनिट्स की तुलना में 418.7 प्रतिशत अधिक है। इस तरह कंपनी ने निर्यात में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है।
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए नए प्लेटफॉर्म तैयार कर रही होंडा
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में तेजी लाने के लिए होंडा मोटर कंपनी 2030 तक तीन नए प्लेटफार्म को तैयार करने वाली है। इसमें से एक प्लेटफॉर्म को जनरल मोटर्स कंपनी के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा। वहीं, दो अन्य प्लेटफॉर्म को छोटे EV प्लेटफॉर्म और फुली इलेक्ट्रिक मॉडलों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इन प्लेटफॉर्मों पर तैयार किए जाने वाले मॉडल्स पहले जापान में और फिर वैश्विक बाजार में बेचे जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हाल ही में दिग्गज टेक कंपनी सोनी ग्रुप ने होंडा मोटर कंपनी के साथ एक साझेदारी की है। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने और बेचने के लिए साथ काम करेंगी। ये दोनों जॉइंट वेंचर के रूप में आएंगी और 2025 तक अपना पहला मॉडल पेश कर सकती हैं। इसके लिए होंडा मॉडल के निर्माण के लिए जिम्मेदार होगी, जबकि सोनी मोबिलिटी सर्विस प्लेटफॉर्म तैयार करेगी।