बजाज पल्सर 160 के मुकाबले होंडा लाएगी नई बाइक, इसी हफ्ते होगी लॉन्च
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। जानकारी के अनुसार, यह बाइक होंडा यूनिकॉर्न पर आधारित होगी और इसे SP160 नाम दिया जा सकता है। बतौर रिपोर्ट्स, कंपनी इस बाइक को 2 अगस्त को देश में लॉन्च करने वाली है। बता दें कि इस समय 160cc सेगमेंट में बजाज पल्सर की बिक्री सबसे अधिक होती है। ऐसे में नई SP160 बाइक का मुकाबला पल्सर 160 से होगा।
कैसा होगा होंडा SP160 का लुक?
लुक की बात करें तो होंडा SP160 को डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक पिलियन ग्रैब रेल के साथ स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम मिल सकता है। इस बाइक में लाइटिंग के लिए ऑल-LED सेटअप, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए जा सकते हैं। कंपनी इस बाइक को 5 रंगों के विकल्प में उतार सकती है।
बाइक में मिलेगा 162cc का इंजन
होंडा यूनिकॉर्न मॉडल की तरह ही होंडा SP160 में BS6 फेज-II मानकों वाला 162.7cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है, जो 12.73bhp की अधिकतम पॉवर और 14nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो यह बाइक करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और एक लीटर पेट्रोल में करीब 40 किलोमीटर चलेगी।
इन फीचर्स से लैस होगी बाइक
राइडर की सुरक्षा और अपकमिंग बाइक SP160 बाइक को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इसमें सिंगल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट मिलेगी। यह सेटअप इतना आरामदायक होगा कि लंबी यात्रा के दौरान राइडर को थकान नहीं होगी।
क्या होगी बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है इसे करीब 1.1 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
देश में XL750 ट्रांसलैप मिडिलवेट एडवेंचर बाइक भी लाएगी होंडा
बता दें कि होंडा भारत में अपनी मिडिलवेट एडवेंचर बाइक होंडा XL750 ट्रांसलैप बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, बाइक निर्माता का मानना है कि बाजार में पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए देश में अपनी एडवेंचर बाइक लाइनअप का विस्तार करना जरूरी है। होंडा XL750 ट्रांसलैप उन ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेगी, जो कम दाम में एडवेंचर बाइक का शौक पूरा करना चाहते हैं।