होंडा त्योहारी सीजन में लॉन्च करेगी नई SP160 बाइक, यूनिकॉर्न पर होगी आधारित
दोपहिया वाहन निर्माता होंडा आगामी त्योहारी सीजन में एक नई SP160 बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, यह लेटेस्ट बाइक यूनिकॉर्न के समान इंजन और चेसिस प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। हालांकि, इस बाइक का फ्यूल टैंक होंडा यूनिकॉर्न से थोड़ा छोटा 12 लीटर का होगा। इसके अलावा एक और अंतर यह है कि SP160 में यूनिकॉर्न के 18-इंच के पहियों की तुलना में 17-इंच के पहिए मिलेंगे।
यूनिकॉर्न के समान होगा SP160 पावरट्रेन
नई होंडा SP160 की स्टाइलिंग होंडा SP125 से मिलती-जुलती हो सकती है। इसमें यूनिकॉर्न का OBD-2 अनुरूप अपडेटेड 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड पावरट्रेन मिलेगा। यह 12.9hp की पावर और 14Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है और ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। ब्रेकिंग के लिए नई बाइक के फ्रंट डिस्क मिलेंगे, जबकि रियर में डिस्क या ड्रम ब्रेक हो सकते हैं। इसकी कीमत यूनिकॉर्न के बराबर (1.09 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।