होंडा भारत में XL750 ट्रांसलैप मिडिलवेट एडवेंचर बाइक लाने की बना रही योजना
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारत में अपनी मिडिलवेट एडवेंचर बाइक XL750 ट्रांसलैप बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, बाइक निर्माता का मानना है कि बाजार में पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए देश में अपनी एडवेंचर बाइक लाइनअप का विस्तार करना जरूरी है। होंडा XL750 ट्रांसलैप उन ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेगी, जो कम दाम में एडवेंचर बाइक का शौक पूरा करना चाहते हैं।
XL750 ट्रांसलैप में मिल सकते हैं ये फीचर्स
होंडा ने इससे पहले भारत में XL750 ट्रांसलैप के लिए पेटेंट भी दायर किया था। इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन, चौड़े हैंडलबार, एंगुलर फेयरिंग, स्वेप्ट-अप टेल सेक्शन और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जा सकता है। इसके अलावा, ऑल-LED लाइट्स, एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम के साथ 5-इंच TFT कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। लेटेस्ट बाइक की कीमत करीब 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।