होंडा NX500 एडवेंचर बाइक जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च, ऐसे मिला संकेत
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी NX500 एडवेंचर बाइक लॉन्च कर सकती है।
दरअसल, हाल ही कंपनी के प्रीमियम बाइक डीलरशिप बिगविंग से ग्राहकों को टेक्स्ट मैसेज भेजा गया, जिससे इसके संकेत मिलते हैं। इस एडवेंचर बाइक से पिछले साल EICMA 2023 में पर्दा उठाया गया था।
बता दें, बिगविंग डीलरशिप पर Hness CB350, CB350, CB300R, CB300F, CB350RS, अफ्रीका ट्विन, CBR 650R, गोल्डविंग टूर, CB650R और CBR 1000RR-R फायरब्लेड जैसी बाइक्स बेची जाती है।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आएगी NX500
होंडा NX500 एडवेंचर बाइक में बड़ी फेयरिंग, ऑल-LED लाइटिंग और बड़ी विंडस्क्रीन मिलती है। साथ ही इसमें नया 5-इंच डिजिटल स्पीडो मीटर मिलता है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है।
लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए सामने की तरफ 41mm शोवा अपसाइड डाउन फोर्क और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक यूनिट मिलती है।
इसके अलावा, दोपहिया वाहन में ब्रेकिंग के लिए आगे ड्यूल 296mm डिस्क और पीछे एक सिंगल डिस्क की सुविधा दी गई है।
पावरट्रेन
बाइक में कैसा होगा पावरट्रेन?
होंडा NX500 में 471cc, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जिसमें क्रैंक काउंटरवेट और बैलेंसर शाफ्ट की सुविधा दी गई है। यह 47bhp की पावर और 43Nm का टॉर्क पैदा करता है।
होंडा ने बेहतर एक्सीलरेशन के लिए इस बाइक के ECU को अपडेट किया है। इसमें हल्के वजन वाले पहियों का उपयोग किया गया है, जिससे कुल वजन 3 किलोग्राम कम हो गया है।
इस बाइक को 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।