Page Loader
होंडा ने गोल्ड विंग टूरर के लिए जारी किया रिकॉल, जानिए क्या है कारण 
होंडा ने गोल्ड विंग टूरर को खराबी के चलते वापस बुलाया है (तस्वीर: होंडा)

होंडा ने गोल्ड विंग टूरर के लिए जारी किया रिकॉल, जानिए क्या है कारण 

Nov 13, 2024
01:22 pm

क्या है खबर?

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने भारत में अपने प्रमुख टूरर गोल्ड विंग GL1800 के लिए स्वैच्छिक रिकॉल जारी किया है। इस रिकॉल अभियान के तहत मार्च, 2018 से मई, 2021 के बीच निर्मित बाइक्स प्रभावित हैं। कंपनी ने कुछ गोल्ड विंग बाइक के इंजन के प्राथमिक ड्राइव गियर फास्टनिंग बोल्ट में एक संभावित समस्या की पहचान की है। आशंका है कि कुछ परिस्थितियों में बोल्ट टूट सकता है, जिससे बाद इंजन बंद हो जाएगा।

मरम्मत 

रिकॉल के बारे में ऐसे कर सकते हैं पता  

एहतियात के तौर पर बाइक के प्रभावित हिस्से को बदलने का काम दिसंबर के तीसरे सप्ताह से बिगविंग डीलरशिप पर शुरू होगा। यह बदलाव वारंटी खत्म होने के बाद भी फ्री में किया जाएगा। होंडा अपने बिगविंग डीलर्स के माध्यम से ग्राहकों को वाहन की जांच के लिए सूचित करेगी। गोल्ड विंग के मालिक बिगविंग वेबसाइट- www.hondabigwing.in पर अपनी बाइक का VIN नंबर दर्ज करके भी जांच कर सकते हैं कि उनकी बाइक रिकॉल में शामिल है या नहीं।

कीमत 

इतनी है गोल्ड विंग की कीमत 

होंडा गोल्ड विंग में 1,833cc का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन मिलता है, जो 5,500 rpm पर 124.7 bhp की अधिकतम पावर और 4,500rpm पर 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में थ्रॉटल बाय वायर (TBW) इंजन मैनेजमेंट और टूर, स्पोर्ट, ईकॉन और रेन जैसे चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इस दोपहिया वाहन की कीमत 39.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह होंडा के लाइनअप में सबसे महंगी बाइक है।