
होंडा CB350 रेंज पर दे रही आकर्षक छूट, मिल रहा इतने का फायदा
क्या है खबर?
ऑटोमोबाइल कंपनियां 2023 के अंतिम महीने में वाहनों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही हैं।
दोपहिया वाहन निर्माता होंडा भी अपनी कुछ बाइक्स और स्कूटर्स पर छूट और कैशबैक लेकर आई है। यह फायदा ग्राहकों को इयर एंड सेल के तहत दिया जा रहा है।
दरअसल, ज्यादातर ग्राहक नए साल के मॉडल खरीदना पसंद करते हैं, जिससे वाहनों के पुराने मॉडल स्टॉक में रह जाते हैं। स्टॉक क्लियरेंस के लिए ही कंपनियां ऑफर दे रही हैं।
छूट की सीमा
केवल इस आयु के ग्राहकों को मिलेगी छूट
जापानी कंपनी इयर एंड ऑफर के तहत सबसे ज्यादा छूट अपनी होंडा CB350 रेंज पर दे रही है।
इसमें शामिल दोनों बाइक्स CB350 और CB350RS पर 12,800 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है, लेकिन यह केवल 18 से 25 वर्ष की आयु के खरीदारों के लिए है।
साथ ही, कंपनी होंडा शाइन 100 बाइक पर भी कुछ अच्छे ऑफर दे रही है। इसके अलावा, होंडा के अन्य दोपहिया वाहनों पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है।
एक्टिवा इलेक्ट्रिक
अगले साल लॉन्च होगा एक्टिवा इलेक्ट्रिक
इस बीच, होंडा आगामी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2024 में इलेक्ट्रिक दाेपहिया वाहनों की एक सीरीज पेश करने की तैयारी कर रही है।
इस दौरान कंपनी 9 जनवरी को अपने लोकप्रिय स्कूटर होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक से पर्दा उठा सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 280 किलोमीटर से अधिक की रेंज देखने को मिल सकती है।
इसे अगले साल भारत में करीब एक लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।