होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक से 9 जनवरी उठ सकता है पर्दा, मिलेगी शानदार रेंज
जापानी कंपनी होंडा आगामी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2024 में इलेक्ट्रिक दाेपहिया वाहनों की एक सीरीज पेश करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, कंपनी की 2030 तक 30 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने की योजना है और इनमें से कुछ से 9 जनवरी को पर्दा उठने की संभावना है। इनमें इलेक्ट्रिक एक्टिवा भी शामिल है, जिस पर कंपनी काफी समय से काम कर रही है। होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक अवतार 2024 में ही भारत में लॉन्च होगा।
एडवांस फीचर्स से लैस होगा इलेक्ट्रिक एक्टिवा
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें मौजूदा ICE मॉडल के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही यह स्कूटर डिजिटल टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगा। इसे राइटिंग मोड, क्रूज कंट्रोल, म्यूजिक प्लेयर स्पीकर, रिमोट अनलॉक, USB चार्जर, टेलीस्कोप सस्पेंशन, एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक के साथ कई एडवांस्ड तकनीकों के साथ पेश किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक एक्टिवा मिल सकती है इतनी रेंज
फिलहाल इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसमें पिकअप और टॉप स्पीड के बजाय अधिकतम रेंज देने पर ध्यान दिया जाएगा। कुछ रिपोर्ट में पता चला है कि इलेक्ट्रिक एक्टिवा में 280 किलोमीटर से अधिक की रेंज देखने को मिल सकती है। हर तबके तक अपने स्कूटर की पहुंच बनाने के लिए कंपनी इस दोपहिया वाहन को किफायती कीमत करीब एक लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।