होंडा H'ness 350 बनाम रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350: तुलना से समझिए कौन-सी बाइक है बेहतर
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 क्रूजर को नए ऑरोरा वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बाइक के इस ट्रिम को सेगमेंट में सुपरनोवा और स्टेलर ट्रिम के बीच में रखा है। देश में इस बाइक का मुकाबला होंडा H'ness 350 से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी एक बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाइक्स की तुलना से समझिये कौन-सी बाइक बेहतर है।
दोनों बाइक्स को मिला है क्रूजर लुक
कंपनी ने रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 को ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम पर बनाया है और इसमें टियरड्रॉप के शेप का फ्यूल टैंक, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और पारदर्शी विंडस्क्रीन दिए गए हैं। इसमें LED DRL के साथ रेट्रो-स्टाइल वाले सर्कुलर हेडलैंप, LED टेललैंप और USB चार्जर मिलता है। होंडा H'ness CB350 लेगेसी एडिशन नए पर्ल सायरन ब्लू पेंट स्कीम में आता है, जिसमें नए बॉडी ग्राफिक्स और फ्यूल टैंक पर लेगेसी एडिशन बैज दिया है।
किस बाइक में है पावरफुल इंजन
नई रॉयल एनफील्ड मीटियोर में 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.1hp की पावर और 27nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ होंडा H'ness 350 में OBD2 के अनुरूप 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, PGM-FI इंजन दिया गया है। यह 5,500rpm पर 20.78bhp की पावर और 3,000rpm पर 30Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और लेटेस्ट बाइक मीटियोर 350 और होंडा H'ness 350 को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इनमें ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें आगे इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। यह दोनों क्रूजर बाइक इतनी आरामदायक है कि राइडर बिना थके इनसे लंबी दूरी की यात्रा कर सकता है।
कौन-सी बाइक है बेहतर?
भारतीय बाजार में मीटियोर 350 बाइक तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। बाइक के फायरबॉल ट्रिम की कीमत 2.05 लाख रुपये, स्टेलर की कीमत 2.11 लाख रुपये और ऑरोरा वेरिएंट ट्रिम की कीमत 2.2 लाख रुपये है, वहीं होंडा H'ness 350 की कीमत 2.16 लाख रुपये है। भले ही होंडा H'ness 350 एक दमदार बाइक है, लेकिन किफायती और अधिक फीचर्स के कारण हमारा वोट मीटियोर 350 बाइक को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।