होंडा ने CB1000 हॉर्नेट के लिए भारत में कराया पेटेंट, जल्द हो सकती है लॉन्च
दोपहिया वाहन निर्माता होंडा भारत में अपनी CB1000 हॉर्नेट के लिए एक डिजाइन पेटेंट पंजीकृत कराया है। सामने आए पेटेंट दस्तावजों से इस स्ट्रीटफाइटर के डिजाइन की झलक मिलती है। इसमें हर तरफ शार्प कट और क्रीज के साथ आक्रामक लुक नजर आता है और फेसिया डुकाटी स्ट्रीटफाइटर के समान प्रतीत होता है, लेकिन उससे आकर्षक दिखता है। बता दें, आगामी होंडा CB1000 हॉर्नेट पहले बेचे गई CB1000R नियो स्पोर्ट्स कैफे की जगह लेगा।
TFT डिस्प्ले के साथ आएगी CB1000 हॉर्नेट
होंडा CB1000 हॉर्नेट में इलेक्ट्रॉनिक राइडर असिस्ट की एक सीरीज पेश की जाएगी। दोपहिया वाहन थ्रॉटल-बाय-वायर सिस्टम, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, 5-इंच की TFT डिस्प्ले और 3 राइड मोड जैसी सुविधाओं से लैस होगा। यह एंड्रॉयड और IOS दोनों उपकरणों के लिए कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ आएगी, जिन्हें होंडा रोडसिंक के माध्यम से जोड़ा जा सकता है। सस्पेंशन के लिए लेटेस्ट बाइक में आगे शोवा फोर्क्स मिलेगा, जबकि पीछे प्रो-लिंक शोवा शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा होगी।
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
CB1000 हॉर्नेट में 999cc, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 147bhp की पावर और 100Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। ट्रेलिस फ्रेम पर बनी इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए आगे ड्यूल और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ 17-इंच के व्हील्स मिलेंगे। होंडा ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बाइक का अनावरण किया था। भारत में होंडा CB1000 हॉर्नेट की कीमत लगभग 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।