Page Loader
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन बनाम हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन: दोनों में कौन-सी गाड़ी है बेहतर? 
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन भारत में हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन को टक्कर देगा

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन बनाम हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन: दोनों में कौन-सी गाड़ी है बेहतर? 

Jan 12, 2025
07:10 pm

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता होंडा ने अपनी SUV एलिवेट का ब्लैक एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह कॉम्पैक्ट SUV के ZX ट्रिम पर आधारित है, जिसमें अंदर-बाहर ब्लैक थीम मिलती है। होंडा ने इस गाड़ी को 2 वेरिएंट- ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में पेश किया है। एलिवेट ब्लैक एडिशन भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन से मुकाबला करेगी। कार की तुलना से समझते हैं दोनों स्पेशल एडिशन में से आपके लिए बेहतर विकल्प कौनसा है।

एक्सटीरियर 

ऐसा है दोनों गाड़ियों का लुक 

एलिवेट ब्लैक एडिशन में ऑल ब्लैक थीम, अलॉय व्हील और नट और दरवाजे के हैंडल पर काला रंग, ऊपरी ग्रिल पर क्रोम एसेंट और आगे-पीछे की स्किड प्लेट, दरवाजे और रूफ रेल पर सिल्वर फिनिश है। दूसरी तरफ क्रेटा नाइट एडिशन में ब्लैक और टाइटन ग्रे रंगों का विकल्प मिलता है। इसमें ब्लैक फ्रंट ग्रिल और लोगो, लाल ब्रेक कैलिपर्स के साथ अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसकी एक्सेसरीज में आगे-पीछे ब्लैक स्किड प्लेट, C-पिलर गार्निश और रूफ रेल्स शामिल हैं।

इंटीरियर 

दोनों गाड़ियों में आकर्षक है इंटीरियर 

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन के इंटीरियर में एडिशन बैजिंग के साथ ब्लैक स्टिचिंग और ब्लैक लेदरेट सीट्स, PVC में लिपटे ब्लैक डोर पैड और आर्मरेस्ट, ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड की पेशकश की है। क्रेटा नाइट एडिशन के केबिन में भी ऑल-ब्लैक थीम मिलती है, जिसमें ब्रांज की पाइपिंग और सिलाई के साथ काले लेदर की सीट्स शामिल हैं। इसके अलावा लेदर में लिपटे स्टीयरिंग और ब्रांज रंग की सिलाई और स्पोर्टी दिखने वाले धातु पैडल के साथ गियर शिफ्ट नॉब शामिल है।

इंजन 

ऐसे हैं गाड़ियों के पावरट्रेन विकल्प 

एलिवेट ब्लैक एडिशन को 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 120bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए यह मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। दूसरी तरफ क्रेटा नाइट एडिशन को 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115bhp/144Nm) और 1.5-लीटर, डीजल इंजन (116bhp/250Nm) विकल्पों में पेश किया है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। क्रेटा कार में डीजल इंजन अतिरिक्त है।

कीमत 

एलिवेट ब्लैक एडिशन से किफायती है हुंडई की कार 

होंडा ने एलिवेट के ब्लैक एडिशन की कीमत 15.51-16.73 लाख रुपये है, जबकि सिग्नेचर ब्लैक एडिशन की कीमत 15.71-16.93 लाख रुपये के बीच है। दूसरी तरफ क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत 14.62 लाख रुपये से शुरू होकर 20.42 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन लुक और फीचर के मामले में एलिवेट ब्लैक एडिशन से बेहतर है और कीमत में भी किफायती है। इसलिए, हमारा वोट हुंडई की कार को जाता है।