होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन का डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता होंडा ने भारत में एलिवेट ब्लैक एडिशन को लॉन्च कर दिया है। अब यह गाड़ी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। ऐसे में इसकी डिलीवरी जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन को 2 वेरिएंट- ब्लैक एडिशन और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में पेश किया है, जो टॉप-एंड ZX वेरिएंट पर आधारित हैं।
इसे ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स में पेश किया गया है।
बदलाव
गाड़ी के एक्सटीरियर में किया है यह बदलाव
होंडा एलिवेट के इस स्पेशल एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर कलर स्कीम, ब्लैक अलॉय व्हील, ऊपरी ग्रिल पर क्रोम एसेंट और सामने और पीछे की स्किड प्लेट दी गई है।
इसके अलावा गाड़ी में दरवाजे और छत की रेलिंग पर सिल्वर फिनिश और पीछे या फ्रंट फेंडर पर लोगो भी मिलता है।
इंटीरियर में नई ऑल-ब्लैक थीम, ब्लैक एडिशन बैजिंग और ब्लैक स्टिचिंग के साथ ब्लैक लेदरेट सीट्स, PVC में लिपटे ब्लैक डोर पैड और आर्मरेस्ट और ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड दिया है।
कीमत
इतनी है ब्लैक एडिशन की कीमत
फीचर्स के मामले में, एलिवेट ब्लैक एडिशन मौजूदा मॉडल के समान है, जिसमें 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7-इंच का सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और सनरूफ शामिल है।
सिग्नेचर एडिशन में लयबद्ध 7-रंग एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलती है। सुरक्षा के लिए में 6 एयरबैग के साथ ADAS, EBD के साथ ABS, ESC, हिल होल्ड असिस्ट जैसी सुविधाएं हैं।
यह 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है और कीमत 15.51 लाख से 16.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।