हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए मौजूदा मॉडल से कितना अलग
हुंडई मोटर कंपनी ने क्रेटा का नाइट एडिशन लॉन्च किया है। यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई क्रेटा फेसलिफ्ट पर आधारित है। नई हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में 21 कॉस्मेटिक बदलावों के साथ ब्लैक पेंट स्कीम दी गई है। क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है, जिसकी अब तक लगभग 11 लाख बिक्री हो चुकी है। त्योहारी सीजन से पहले नए एडिशन के आने इसकी बिक्री को बढ़ावा मिलेगा।
एक्सटीरियर और इंटीरियर में किए हैं ये बदलाव
हुंडई क्रेटा के नाइट एडिशन में ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, मैट ब्लैक हुंडई लोगो, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 17-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और विशिष्ट नाइट लोगो दिया है। इसके अलावा ब्लैक एक्सेंट में स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, ORVMs और स्पॉइलर भी शामिल है। केबिन में ब्रास कलर इंसर्ट, ब्रास कलर की पाइपिंग और सिलाई के साथ ब्लैक लेदर की सीट अपहोल्स्ट्ररी, स्पोर्टी मेटल पैडल, स्टीयरिंग व्हील और गियर बूट को ब्रास स्टेचिंग के साथ लेदर में लपेटा है।
इतनी है क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत
क्रेटा नाइट एडिशन को 1.5-लीटर MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल, IVT और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। यह एडिशन क्रेटा के S(O) और SX(O) वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस गाड़ी की कीमत 14.51 लाख रुपये से शुरू हाेकर 20.15 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। यह टाटा हैरियर डार्क एडिशन, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन, MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म से मुकाबला करेगी।