
होंडा एलिवेट ने हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानिए इसके सेफ्टी फीचर
क्या है खबर?
कार निर्माता होंडा की भारत में बनी एलिवेट ने जापान न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (JNCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। गाड़ी को जापान में WR-V के नाम से बेचा जाता है।
यह कॉम्पैक्ट SUV का पहला सार्वजनिक सुरक्षा मूल्यांकन है, क्योंकि इसका अभी तक ग्लोबल NCAP या भारत NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है।
भारत में इसका निर्माण टपुकड़ा फैक्ट्री में होता है और यहां से जापान सहित अन्य बाजारों में निर्यात होता है।
स्कोर
टेस्ट में एलिवेट ने क्या किया है स्कोर?
JNCAP क्रैश टेस्ट में होंडा एलिवेट ने 90 प्रतिशत (193.8 में से 176.23 अंक) का समग्र स्कोर हासिल किया है।
इसने प्रीवेंटिव सेफ्टी प्रदर्शन में 95 प्रतिशत (82.22/85.8) और टकराव सुरक्षा प्रदर्शन में 86 प्रतिशत स्कोर (86.01/100) प्राप्त किया है।
इसके अलावा, इसने यात्रियों की सुरक्षा के लिए 57.73 अंक और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए 28.28 अंक हासिल किए हैं।
इसने ड्राइवर के लिए 96 प्रतिशत और पीछे के यात्री के लिए 88 प्रतिशत स्कोर दर्ज किया है।
सेफ्टी फीचर
गाड़ी में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर
होंडा एलिवेट के सेफ्टी फीचर्स देखें तो इसमें होंडा सेंसिंग से लैस है, जो एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) है।
इस सूट में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCWS) और लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), एडाप्टिव क्रूज कंट्राेल, लेन-कीपिंग असिस्ट, ऑटोमैटिक हाई बीम और लेन वॉच कैमरा जैसी सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं।
जापानी-स्पेक एलिवेट में 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 11.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।