तस्वीरों में दिखी छठी जनरेशन की CR-V SUV, जानिए क्या कुछ मिलेगा नया
क्या है खबर?
जापानी ऑटोमेकर होंडा अपनी छठी जनरेशन की CR-V SUV को जल्द ही वैश्विक बाजारों में पेश करेगी।
हाल ही में कार की एक लीक पेटेंट तस्वीर सामने आई है जिससे वाहन के डिजाइन का पता चलता है।
तस्वीरों के अनुसार इस कार में एक हेक्सागोनल ग्रिल, पांच-स्पोक मिक्स्ड मेटल के पहिए, नए हेडलाइट्स और दरवाजे के ऊपर प्लास्टिक की क्लैडिंग दी जाएगी।
आइए जानते हैं इस कार में क्या कुछ मिलने की संभावना है।
डिजाइन
कैसा होगा कार का लुक?
आने वाली होंडा CR-V को बॉक्सी लुक दिया जाएगा, इसमें हनीकॉम्ब मेश पैटर्न के साथ हेक्सागोनल ग्रिल, पतली क्रोम स्ट्रिप से जुड़े नैरो हेडलैम्प्स और वाइड एयर वेंट के साथ नए फ्रंट बंपर दिए जाएंगे।
साथ ही कार में ब्लैक-आउट ऐरो कट डिजाइन, ORVM और पांच-स्पोक मिक्स्ड मेटल के पहिए भी दिए जाएंगे।
पिछले की तरफ एक शार्क-फिन एंटेना और हाई-माउंटेड LED टेललैम्प्स मिलेंगे, जो इस कार को बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
इंजन
मिलेगा तीन इंजनों का विकल्प
नई जनरेशन की होंडा CR-V को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है।
पहला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन, दूसरा 212hp की पावर देने वाला 2.0-लीटर और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन। वहीं, तीसरा कंपनी की e:HEV माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इन सभी इंजनों को 5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
फीचर्स
अपमार्केट केबिन के साथ आएगी कार
नई होंडा CR-V में अपमार्केट केबिन दिया जाएगा, जिसमें हेड-अप डिस्प्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलेंगे।
दूसरी तरफ इसमें एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिए जाने की उम्मीद है।
बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, क्रैश सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और EBD दिए जा सकते हैं।
जानकारी
क्या होगी नई CV-R की कीमत?
कार के कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 20 लाख रुपये हो सकती है।
नई कार
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
होंडा ने अपनी पहली SUV HR-V के डिजाइन स्केच जारी कर दिया है। कंपनी इसे साल के अंत में पेश कर सकती है।
कंपनी द्वारा लाया गया आधिकारिक स्केच से पता चलता है कि नई होंडा HR-V में S-आकार की जाली वाली क्रोम ग्रिल, बड़ा और चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं।
कार में बड़े रैपराउंड टेललैंप्स, चौड़े टेलगेट और ब्लैक क्लैडिंग के साथ स्पोर्टियर बम्पर दिए गए हैं।यह कार लंबी होगी और इसमें बड़ा बूट-स्पेस दिया जाएगा।