TVS अपाचे RTR 310 का टीजर जारी, अगले महीने लॉन्च होगी यह बाइक
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर देश में एक नई नेकेड स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने वाली है। यह TVS RTR 310 बाइक है, जो लुक के मामले में काफी हद तक मौजदा अपाचे 200 4V जैसी दिखती है और यह अपाचे 310RR पर आधारित है। कंपनी ने अब इस बाइक का टीजर वीडियो जारी कर दिया है। TVS इस बाइक को 6 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ मिलेगा।
नेकेड-स्पोर्ट्स सेगमेंट में आएगी TVS अपाचे RTR 310
अपकमिंग बाइक TVS अपाचे RTR 310 नेकेड-स्पोर्ट्स बाइक को स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ मस्कुलर लुक दिया गया है। इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल TFT डिस्प्ले और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। मोटरसाइकिल में TVS प्रो-टॉर्क एक्सट्रीम टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं।
कंपनी ने जारी किया है यह टीजर
313cc इंजन के साथ आएगी बाइक
TVS अपाचे 310 RR की तरह ही RTR 310 में 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा जायेगा। अनुमान है कि यह बाइक करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और लगभग 12 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकेगी। दावा है कि यह 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स
कंपनी नए फीचर्स के तौर पर TVS RTR 310 में स्पोर्ट्स, रेन और अर्बन जैसे तीन राइडिंग मोड, एडजस्टेबल ब्रेक्स और क्लच को शामिल कर सकती है। राइडर की सुरक्षा के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल इनवर्टेड शोआ फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
TVS की आने वाली इस बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये हो सकती है। यह बजाज डोमिनार 400 को टक्कर देगी।
नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लेकर आ रही कंपनी
TVS मोटर 23 अगस्त को दुबई में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की तैयारी कर रही है। यह TVS क्रेओन स्कूटर होगा। स्कूटर को वर्टिकल LED हेडलाइट यूनिट और शार्प एप्रन पैनल के साथ आधुनिक डिजाइन में पेश किया जाएगा। इस दोपहिया वाहन को स्पोर्टी लुक के साथ कई कनेक्टेड फीचर्स के साथ उतारे जाने की संभावना है। कंपनी के पोर्टफोलियो में यह TVS i-क्यूब के बाद दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।