Page Loader
क्या नई KTM ड्यूक 250 को टक्कर दे पाएगी होंडा CB300F?
होंडा CB300F बनाम KTM ड्यूक 250

क्या नई KTM ड्यूक 250 को टक्कर दे पाएगी होंडा CB300F?

लेखन अविनाश
Sep 12, 2023
08:46 am

क्या है खबर?

भारतीय बाजार की 2 दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनियां होंडा मोटर कंपनी और KTM मोटरसाइकिल ने सोमवार को अपनी अपनी बजट सेगमेंट की अपडेटेड स्पोर्ट्स बाइक के लॉन्च की हैं। होंडा ने अपनी CB300F और KTM ने अपनी ड्यूक 250 बाइक लॉन्च की है। ये दोनों बाइक्स एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। अगर आप भी इनमें से किसी एक बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो तुलना से समझिये कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।

लुक

दोनों बाइक्स को मिला है स्पोर्टी लुक

होंडा CB300F का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसमें नए LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें ऐरो शेप साइड मिरर, सिंगल पीस सीट, नए ड्यूल नोड एग्जॉस्ट सिस्टम और ग्रैब रेल भी है। KTM ड्यूक 250 एक नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को बोल्ट-ऑन रियर सब-फ्रेम चेसिस पर बनाया है, जिससे बाइक की हैंडलिंग और संतुलन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

इंजन

होंडा CB300F में है पावरफुल इंजन

नई KTM ड्यूक 250 में 249cc का अपडेट इंजन है, जो 30hp की पावर और 24Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। होंडा CB300F में BS6 फेज-II मानकों वाला 293cc का एडवांस ऑयल कूल इंजन दिया गया है, जो करीब 24.4PS की पावर जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों बाइक्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 11-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स 

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई होंडा CB300F और ड्यूक 250 बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन सिस्टम के लिए इनमें सामने की तरफ USD फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। इन दोनों लेटेस्ट बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और लीन-एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग ABS उपलब्ध है, जिससे तेज गति में अचानक ब्रेक लगाने पर भी बेहतर सुरक्षा मिलती है।

कीमत

कौन-सी बाइक है बेहतर? 

भारतीय बाजार में नई KTM ड्यूक 250 को 2.39 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। दूसरी तरफ नई होंडा CB300F को 1.7 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। KTM ड्यूक 250 एक प्रीमियम लुक वाली बाइक और इसे देश में काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, इसकी कीमत CB300F की तुलना में काफी अधिक है और इस वजह से हमारा वोट नई होंडा CB300F को जाता है।

पोल

आपको इनमें से कौन-सी बाइक पसंद है?