होंडा CB300F स्ट्रीटफाइटर बाइक भारत में लॉन्च, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स
देश में दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने 300cc सेगमेंट में उपलब्ध अपनी टूरिंग बाइक होंडा CB300F स्ट्रीटफाइटर को नए इंजन के साथ अपडेट कर दिया है। कंपनी ने देश में 2 दो वेरिएंट्स में लाया गया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला इंजन दिया गया है। कंपनी इसकी बिक्री प्रीमियम बिगविंग आउटलेट के माध्यम से करेगी। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है होंडा CB300F बाइक?
डिजाइन की बात करें तो होंडा CB300F का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसमें नए LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ऐरो शेप साइड मिरर, सिंगल पीस सीट, नए ड्यूल नोड एग्जॉस्ट सिस्टम और ग्रैब रेल भी है। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है और इसमें 17 इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं।
बाइक में मिलेगा 293cc का इंजन
होंडा CB300F में BS6 फेज-II मानकों वाला 293cc का एडवांस ऑयल कूल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक का वजन लगभग 168 किलोग्राम है और इसमें 11-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 22 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। साथ ही लेटेस्ट बाइक में होंडा सलेक्टेबल टॉर्क कनवर्टर (HSTC) दिया गया है, जो इसके ट्रैक्शन को बेहतर बनाता है।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए होंडा CB300F के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। यह बाइक तीन रंगों- मैट ग्रे, मैट ब्लू और स्पोर्ट्स रेड के विकल्प में उपलब्ध है। बाइक के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसके आगे वाले पहिए पर गोल्डन टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ प्री-लोड एडजस्टेबले मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या है नई होंडा CB300F की कीमत?
भारत में नई होंडा CB300F को 1.7 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है। यह TVS RTR 310 से मुकाबला करेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
पिछले महीने होंडा ने देश में अपनी नई होंडा SP160 बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इस बाइक को सिंगल और ट्विन डिस्क वर्जन में उतारा है। इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 160cc इंजन का इस्तेमाल किया है। देश में इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर N160, अपाचे 160 4V और यामाहा FZ से होगा। इसके सिंगल डिस्क मॉडल को 1.17 लाख रुपये और ट्विन डिस्क मॉडल को 1.22 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।