Page Loader
होंडा एक्टिवा 125 और एक्टिवा 6G के बढ़े दाम, जानें क्या होगी नई कीमत
होंडा एक्टिवा 125 और 6G के बढ़े दाम

होंडा एक्टिवा 125 और एक्टिवा 6G के बढ़े दाम, जानें क्या होगी नई कीमत

Apr 07, 2022
03:30 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा 125 और एक्टिवा 6G की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इस बढ़ोतरी में एक्टिवा के सभी वेरिएंट्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही एक्टिवा 6G रेंज अब 71,432 रुपये से उपलब्ध होगा, जबकि एक्टिवा 125 अब 74,989 रुपये की शुरुआती कीमत पर आएगा। बता दें कि कीमतों में इजाफे के अलावा इनके स्टाइलिंग या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बढ़ोतरी

क्या होगी एक्टिवा 125 की नई कीमत?

एक्टिवा 125 के ड्रम वेरिएंट की नई कीमत अब 74,898 रुपये हो गई है। वहीं, इसका ड्रम अलॉय वेरिएंट 78,657 रुपये और डिस्क वेरिएंट 82,162 रुपये में अब बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लिमिटेड एडिशन की बात करें तो लिमिटेड एडिशन ड्रम वेरिएंट की नई कीमत 78,725 रुपये से बढ़कर अब 79,657 रुपये और लिमिटेड एडिशन डिस्क की कीमत 82,280 रुपये से बढ़कर 83,162 रुपये हो गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम पर हैं।

जानकारी

एक्टिवा 125 में मिलता है दमदार पावरट्रेन

इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6,500rpm पर 8.18hp की पावर और 5,00rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, यह स्कूटर 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता है।

बढ़ोतरी

एक्टिवा 6G के लिए देने होंगे इतने रुपये

एक्टिवा 6G की नई कीमतों की बात करें तो स्टैंडर्ड वेरिएंट अब 71,432 रुपये में, जबकि डीलक्स वेरिएंट अब 73,177 रुपये में उपलब्ध होगा। 6G में दिया गया 109.51cc का इंजन 8,000rpm पर 7.79bhp की पावर और 5,250rpm पर 8.79Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, यह 55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर 10.55 सकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार भी पकड़ सकता है।

जानकारी

जल्द आ सकता है होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

होंडा भारत में जल्द ही एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर सकती है। भारत में कंपनी ने स्कूपी स्कूटर के लिए पेटेंट फाइल किया है। यह फाइलिंग पिछले साल मार्च में की गई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इस आगामी स्कूटर को भारतीय बाजार के हिसाब से डिजाइन किया गया है, जिसमें एक्टिवा और डियो को बेस मॉडल की तरह इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसके बैटरी पैक के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं हैं।