#NewsBytesExplainer: मारुति की सफलता में वैगनआर का है अहम योगदान, पढ़िए इस गाड़ी का सफर
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मारुति की वैगनआर हैचबैक सेगमेंट में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।
देश में मारुति की सफलता में इस गाड़ी का अहम योगदान है।
वैगनआर को सबसे पहले 1993 में ही बनाया जा चूका था। हालांकि, पहले जनरेशन के इस मॉडल को केवल जापान में ही उतारा गया।
भारत में पहली बार इस गाड़ी का दूसरा जनरेशन का मॉडल लॉन्च हुआ था।
लॉन्च
1999 में भारत आई वैगनआर
सुजुकी ने मारुति वैगनआर के दूसरे जनरेशन मॉडल को 1998 में जापान में लॉन्च किया। वहीं इसी मॉडल को भारत में 1999 में लॉन्च किया गया था और तब से यह कार निर्माता के लिए एक सफल मॉडल रहा है।
शुरुआती दौर में इसने कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में अपना आगाज किया था। अपनी दमदार लुक, पिकअप, माइलेज और केबिन के कारण यह गाड़ी लोगों को खूब पसंद आई और ये आज भी खूब पसंद की जाती है।
अपडेट
कब-कब अपडेट हुई यह गाड़ी?
लॉन्च होने के बाद 2006 में इस हैचबैक कार को पहला अपडेट मिला और इसमें अधिक पावरफुल 1.2-लीटर डीजल इंजन जोड़ा गया। अपडेट होने के बाद यह गाड़ी 22-23 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देने लगी।
2010 में कंपनी ने इस गाड़ी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया। इसमें गाड़ी के लुक को अपडेट किया गया।
बाद में 2019 में कंपनी ने तीसरी जनरेशन मॉडल को उतारा, वहीं अब कंपनी इस गाड़ी के चौथे जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है।
सफलता
24 साल में बिकी 30 लाख यूनिट्स
मारुति सुजुकी की वैगनआर ने 24 साल में 30 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
1999 में लॉन्च हुई मारुति वैगनआर को पहली 5 लाख यूनिट्स बिक्री में 9 साल का समय लगा।
इसके बाद कार ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की अगली 5 लाख यूनिट्स महज 4 साल में बिक गई। कार की बिक्री का ग्राफ 2015 में 15 लाख, 2017 में 20 लाख और 2021 तक 25 लाख यूनिट्स पर पहुंच गया था।
बिक्री
इस वजह से सफल हुई मारुति की यह गाड़ी
शुरू से ही भारत में मारुति सुजुकी वैगनआर की खूब मांग है। कम कीमत और बेहतर प्रदर्शन के कारण लोग इसे पसंद करते हैं। यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार है।
कंपनी हर महीने इस गाड़ी की औसतन 12,000 से 18,000 यूनिट्स की बिक्री करती है।
मई, 2023 में इसकी 17,061 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। किफायती होने के कारण यह आम आदमी के बजट में फिट बैठती है।
क्रैश टेस्ट
क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी वैगनआर को मिली है सिर्फ 1-स्टार रेटिंग
मारुति सुजुकी वैगनआर को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल NCAP) में केवल 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
एडल्ट क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई, वहीं चाइल्ड सेफ्टी के मामले जीरो रेटिंग मिली है। इस कार को एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 34 में से 19.69 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3.40 अंक मिले हैं।
इससे पहले 2019 में वैगनआर को 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।
लुक
कैसा है वैगनआर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो वैगनआर फेसलिफ्ट अपने मूल सिल्हूट और टॉलबॉय डिजाइन को बरकरार रखती है। इसमें नए LED हेडलाइट और टेललाइट, चौकोर साइड मिरर, मस्कुलर बोनट और ऐरो कट डिजाइन को शामिल किया गया है।
साथ ही यह फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ ब्लैक आउट रूफ, OVRM और पिलर्स से लैस है। नई वैगनआर में दो नए ड्यूल-टोन रंग विकल्प- गैलेंट रेड और मैग्मा ग्रे को भी जोड़ा गया है।
इंजन
2 इंजन के विकल्प में आती है यह गाड़ी
मारुति सुजुकी वैगनआर फेसलिफ्ट को दो इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। कार का पहला मॉडल 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 5,500rpm पर 67bhp की पावर और 3,500rpm पर 90Nm टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं दूसरा 1.2 लीटर इंजन का विकल्प मिलता है, जो 6,000rpm पर 82bhp की पावर और 4,200rpm पर 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आते हैं।
फीचर्स
वैगनआर में मिलते हैं ये फीचर्स
इंटीरियर को ग्रे मेलेंज फैब्रिक के साथ रिडिजाइन किया गया है, जो डुअल-टोन थीम के साथ आती है। नई वैगनआर में अन्य प्रमुख अपडेट्स में 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है।
इसके अलावा आपको स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, रिमोट लॉकिंग, और पावर एडजस्टेबल विंग मिरर मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमाइंडर और एयरबैग को भी रखा गया है।
जानकारी
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी वैगनआर के बेस मॉडल को 5.54 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है, वहीं इसके ZX टॉप मॉडल की कीमत 7.43 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।