मारुति सुजुकी की ऑल्टो K10 और वैगनआर सेफ्टी रेटिंग में फिसड्डी, मिले इतने स्टार
मारुति सुजुकी की ऑल्टो K10 और वैगनआर को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल NCAP) में खराब सेफ्टी रेटिंग मिली है। मारुति वैगनआर को एडल्ट क्रैश टेस्ट में 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई, वहीं चाइल्ड सेफ्टी के मामले जीरो रेटिंग मिली है। इस कार को एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 34 में से 19.69 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3.40 अंक मिले हैं। इससे पहले 2019 में वैगनआर को 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।
बच्चों की सुरक्षा के मामले में कमजोर निकली ऑल्टो K10
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को ग्लोबल NCAP ने 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। इस कार ने एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 21.67 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए बहुत कम 3.52 अंक हासिल किए हैं। कार 3 साल के बच्चे के लिए चाइल्ड सीट फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट के दौरान उसे आगे जाने से रोकने में सक्षम नहीं थी। इससे पहले हुए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी ऑल्टो को एडल्ट सेफ्टी में जीरो रेटिंग मिली थी।
ग्लोबल NCAP में ऐसे मिलती है रेटिंग
कारों में सुरक्षा की जांच के लिए 2011 में ग्लोबल NCAP की स्थापना की गई थी। यह स्वतंत्र रूप से कारों की कई मापदंडों पर क्रैश टेस्टिंग करती है। इसी के आधार पर उन्हें सेफ्टी रेटिंग दी जाती है। इस टेस्ट में कार को 64 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ा कर क्रैश किया जाता है। इसके बाद उन्हें 0-5 स्टार रेटिंग मिलती है। 5-स्टार रेटिंग वाली कारों अधिक सुरक्षित और जीरो रेटिंग वाली को खराब माना जाता है।