मारुति वैगनआर का कार बाजार में जलवा, 24 साल में बिकी 30 लाख यूनिट्स
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी की वैगनआर ने 24 साल में 30 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 1999 में लॉन्च हुई मारुति वैगनआर को पहली 5 लाख यूनिट्स बिक्री में 9 साल का समय लगा। इसके बाद कार ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की अगली 5 लाख यूनिट्स महज 4 साल में बिक गई। कार की बिक्री का ग्राफ 2015 में 15 लाख, 2017 में 20 लाख और 2021 तक 25 लाख यूनिट्स पर पहुंच गया था।
वैगनआर में मिलते हैं ये फीचर्स
देश में थर्ड जनरेशन की वैगनआर उपलब्ध है, जिसमें 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ एक S-CNG वेरिएंट भी मौजूद है। इसमें अलॉय व्हील, स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, USB और AUX कनेक्टिविटी आदि फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स में ड्युल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट आदि शामिल हैं। यह गाड़ी 7 सिंगल-टोन और 2 डुअल-टोन रंगों में आती है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।