अलविदा 2023: इस साल चर्चा में रही करिज्मा XMR 210 समेत ये खास बाइक्स
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार वाहन निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर साल लाखों बाइक्स की बिक्री होती है। इस वजह से बाइक कंपनियां यहां हर साल कई बाइक्स लॉन्च होती हैं। साल 2023 में भी हीरो मोटोकॉर्प, हार्ले-डेविडसन और ट्रायम्फ ने अपनी नई बाइक्स बिक्री के लिए उतारी है। अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसी बाइक्स की जानकारी लेकर आये हैं, जो इस साल चर्चा में रही हैं।
हीरो करिज्मा XMR 210: कीमत 1.80 लाख रुपये
नई हीरो करिज्मा XMR 210 को अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था, जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल की स्टाइलिंग को बरकरार रखते हुए आकर्षक लुक दिया गया है। अपने दमदार लुक के कारण इस बाइक ने लोगों का दिल जीत लिया। बाइक में आकर्षक LED हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर और LED टेललैंप दिए गए हैं। बाइक में 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 25.15bhp की पावर और 20.4Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है।
TVS अपाचे RTR 310: कीमत 2.43 लाख रुपये
इसी साल TVS मोटर ने अपनी अपाचे RTR 310 बाइक को भी लॉन्च किया है। इसे अपाचे RR 310 के समान इंजन और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसमें क्रूज कंट्रोल, 5 राइड मोड, 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल सीट और रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (RT-DSC) जैसे फीचर दिए गए हैं। बाइक में 312.12cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 35.1bhp की पावर और 28.7Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रायम्फ स्पीड 400: कीमत 2.4 लाख रुपये
ट्रायम्फ ने अक्टूबर महीने में अपनी स्पीड 400 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है और इस वजह से यह काफी चर्चा में रही। इस बाइक को पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स उपलब्ध हैं। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें TR-सीरीज का सिंगल-सिलेंडर इंजन जोड़ा है। यह 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452: कीमत 2.7 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई हिमालयन 452 बाइक को मोटोवर्स 2023 में 24 नवंबर को लॉन्च किया है। यह बाइक 3 वेरिएंट- बेस, पास और समिट में उपलब्ध है। लोग इस बाइक को भी काफी पसंद कर रहे हैं। नई हिमालयन नए TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती है, जो ट्रिपर नेविगेशन और फुल मैप्स की सुविधा प्रदान करता है। इसमें शेरपा 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूलिंग इंजन दिया है।
हार्ले-डेविडसन X440: कीमत 2.29 लाख रुपये
हार्ले-डेविडसन X440 भी इसी साल अगस्त में लॉन्च हुई है। इस बाइक को नियो-रेट्रो लुक मिला है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, साइड-माउंटेड डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और LED टेललैंप के साथ नया टेल सेक्शन दिया गया है। बाइक में 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।