रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाइक के फीचर्स आए सामने, 7 नवंबर को देगी दस्तक
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 452 बाइक 7 नवंबर को पेश होगी। इससे पहले कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। इस बाइक को 3 वेरिएंट- बेस, पास और समिट में पेश किया जाएगा। बेस मॉडल में काजा ब्राउन शेड और पास वेरिएंट को स्लेट हिमालयन साल्ट और स्लेट पॉपी ब्लू रंगों में खरीदा जा सकता है, जबकि समिट वेरिएंट में हैनले ब्लैक और कामेट व्हाइट का विकल्प होगा।
ऐसे होंगे नई हिमालयन बाइक के फीचर
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 में राइड-बाय-वायर और फुल LED लाइटिंग सेटअप, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इंटीग्रेटेड टेललाइट होगी। साथ ही स्विचेबल ABS, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 4-इंज की फुली डिजिटल TFT स्क्रीन, गूगल मैप्स और कॉल और SMS के लिए नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क और दोनों सिरों पर व्हील ट्रैवल के साथ एक ऑफसेट मोनोशॉक यूनिट शामिल है, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट डिस्क और ABS के साथ रियर डिस्क मिलेगी।
मिलेगा कंपनी का अब तक सबसे एडवांस इंजन
नई हिमालयन में कंपनी का सबसे एडवांस शेरपा 450cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 8,000rpm पर 40bhp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका वजन 196 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की क्षमता 17-लीटर है। आगामी बाइक का व्हीलबेस 1,510mm है, जबकि सीट की ऊंचाई और ग्राउंड क्लीयरेंस क्रमशः 825mm और 230mm है। इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।