हार्ले डेविडसन X440 के नाम को लेकर खड़ा हुआ विवाद, जानिए क्या है कारण
हार्ले डेविडसन X440 के नाम को लेकर बाइक निर्माता और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप अल्ट्रावाॅयलेट के बीच विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय कंपनी अल्ट्रावाॅयलेट का आरोप है कि X440 बाइक का नाम उसके अपने ट्रेडमार्क में से एक के साथ ओवरलैप होता है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इसको लेकर भारत में X440 नाम का उपयोग करने वाली हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ पेटेंट कार्यालय में औपचारिक विरोध दर्ज कराया है।
अल्ट्रावाॅयलेट ने X44 नाम से कराया था ट्रेडमार्क
राष्ट्रीय फाइलिंग पोर्टल के अनुसार, अल्ट्रावाॅयलेट ने सितंबर, 2022 में X44 नाम के लिए एक ट्रेडमार्क दायर किया था, जो अब 'स्वीकृत और विज्ञापित' है। करीब 2 महीने बाद, नवंबर में हीरो मोटोकॉर्प ने X440 नाम ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया, जिसका उपयोग जुलाई में लॉन्च हुई हार्ले डेविडसन बाइक के लिए किया गया। कारएंडबाइक के अनुसार, अल्ट्रावाॅयलेट ने इस महीने की शुरुआत में हीरो मोटोकॉर्प को नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब 60 दिनों के भीतर देना है।
...तो बदलना पड़ सकता है हार्ले डेविडसन X440 का नाम
जानकारी के मुताबिक, अल्ट्रावॉयलेट आगामी मॉडल के लिए X44 नामकरण का उपयोग कर सकती है। इसलिए कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को X440 नाम के अधिकार से वंचित करने की मांग कर रही है। अगर, EV निर्माता अपने प्रयासों में सफल हो जाती है, तो हीरो को अपनी हार्ले डेविडसन X440 बाइक का नाम बदलने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। हालांकि, इसको लेकर दोनों ही कंपनियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हार्ले डेविडसन ने जुलाई में X440 बाइक को लॉन्च किया था, जिसे शुरुआत में ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इसी की बदौलत बाइक ने 25,000 से अधिक की बुकिंग हासिल कर ली थी। लिहाजा कंपनी को इसकी बुकिंग 3 अगस्त को बंद करनी पड़ गई।