हीरो एक्सट्रीम 250R की अगले महीने शुरू होगी बुकिंग, जानिए कब होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले दिनों भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी एक्सट्रीम 250R को लॉन्च किया था।
अब कंपनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि इस बाइक के लिए बुकिंग अगले महीने खोली जाएगी और डिलीवरी मार्च में शुरू होगी।
हीरो एक्सट्रीम 250R 3 रंगों और कई फीचर्स के साथ पेश किया है, जो एक्संट 2.5R कॉन्सेप्ट बाइक पर आधारित करिज्मा XMR 250 का स्ट्रीट नेकेड वर्जन है।
फीचर
इन फीचर्स से लैस है एक्सट्रीम 250R
एक्सट्रीम 250R में LED DRL के साथ ऑटो-इल्यूमिनेशन क्लास-D LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, गढ़ा हुआ फ्यूल टैंक और पीछे के हिस्से में LED टेललैंप क्लस्टर है, जबकि नंबर प्लेट स्विंगआर्म पर लगी हुई है।
लेटेस्ट बाइक में स्टेपअप स्प्लिट-सीट, पिलियन ग्रैब रेल, सिल्वर हीट शील्ड के साथ एग्जॉस्ट पाइप, प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ गोल्डन रंग के USD फोर्क और मोनो-शॉक यूनिट मिलती है।
ब्रेकिंग के लिए स्विचेबल ABS के साथ सिंगल-डिस्क, 17-इंच अलॉय व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है।
इंजन
ऐसा है इस बाइक का इंजन
इस बाइक में नया 250cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन मिलता है, जिसे नए क्रैंककेस के साथ करिज्मा XMR के 210cc इंजन से विकसित किया गया है।
यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़कर 9,250rpm पर 30bhp की पावर और 7,250rpm पर 25Nm का टॉर्क पैदा करता है। एक्सट्रीम 250R महज 3.25 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
बाइक को 1.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लाॅन्च किया है। यह भारत में KTM ड्यूक 250 से मुकाबला करेगी।