हीरो ने एक्सट्रीम 250R और एक्सपल्स 210 की लॉन्च, जानिए इनकी कीमत
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी एक्सट्रीम 250R को लॉन्च कर दिया है। यह एक्संट 2.5R कॉन्सेप्ट पर आधारित करिज्मा XMR 250 का नेकेड एडिशन है।
इसके साथ ही वाहन निर्माता ने एक्सपल्स 210 को भी लॉन्च कर दिया है। इसकी स्टाइलिंग हीरो एक्सपल्स 200 4V से मिलती-जुलती है और यह नए फीचर्स और करिज्मा XMR 210 से लिए गए बड़े इंजन से लैस है।
हीरो एक्सट्रीम 250R भारत में KTM ड्यूक 250 से मुकाबला करेगी।
हीरो एक्सट्रीम 250R
एक्सट्रीम 250R में मिलते हैं ये फीचर
हीरो एक्सट्रीम 250R में LED DRL के साथ कोणीय LED हेडलाइट, दमदार फ्यूल टैंक और पीछे के हिस्से में LED टेललैंप क्लस्टर है, जबकि नंबर प्लेट स्विंगआर्म पर लगी हुई है।
लेटेस्ट बाइक में स्टेपअप स्प्लिट-सीट सेटअप के साथ पिलियन ग्रैब रेल, सिल्वर हीट शील्ड के साथ एग्जॉस्ट पाइप, प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ गोल्डन रंग के USD फोर्क और मोनो-शॉक यूनिट मिलती है।
ब्रेकिंग के लिए स्विचेबल ABS के सिंगल-डिस्क, 17-इंच पहिए और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है।
कीमत
एक्सट्रीम 250R की इतनी है कीमत
मोटरसाइकिल में नया 250cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन मिलता है, जिसे नए क्रैंककेस के साथ करिज्मा XMR के 210cc इंजन से विकसित किया गया है।
यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़कर 9,250rpm पर 30bhp की पावर और 7,250rpm पर 25Nm का टॉर्क पैदा करता है।
एक्सट्रीम 250R महज 3.25 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। दोपहिया वाहन निर्माता ने बाइक को 1.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लाॅन्च किया है।
एक्सपल्स 210
एक्सपल्स 210 का ऐसा है लुक
एक्सपल्स 210 ड्यूल-स्पोर्ट बाइक में एक गोल LED हेडलाइट है, जिसके ऊपर एक पारदर्शी वाइजर है और इसके किनारे LED टर्न इंडिकेटर्स, ट्यूबलर हैंडलबार और सिंगल-पीस सीट है।
बाइक में 4.2-इंच TFT कंसोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ LED रोशनी की सुविधा है।
सस्पेंशन के लिए लॉन्ग ट्रैवल वाले टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलती है, जबकि आगे 21-इंच के और पीछे 18-इंच के स्पोक व्हील्स पर ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा है।
पावरट्रेन
ऐसा है एक्सपल्स 210 का पावरट्रेन
हीरो ने इस बाइक में 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन दिया है। यह 24.6bhp की पावर और 20.7Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इंजन की क्षमता में वृद्धि और छठे गियर को जोड़ने से राजमार्ग पर अच्छी सवारी क्षमताएं और उच्च रेव रेंज में अधिक क्षमता प्राप्त होनी चाहिए।
ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित इस दोपहिया वाहन की भारत में कीमत 1.76 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।