LOADING...
हीरो जूम 125R बनाम TVS N-टॉर्क: बेहतर फीचर्स के साथ कौन-सा स्कूटर है पैसा वसूल 
हीरो जूम 125R बनाम TVS N-टॉर्क

हीरो जूम 125R बनाम TVS N-टॉर्क: बेहतर फीचर्स के साथ कौन-सा स्कूटर है पैसा वसूल 

लेखन अविनाश
Nov 14, 2023
05:57 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प स्कूटर सेगमेंट में जल्द ही अपना हीरो जूम 125R स्कूटर लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे EICMA 2023 में पेश किया गया था। देश में इसका मुकाबला TVS N-टॉर्क स्कूटर से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी एक स्कूटर को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो तुलना से समझिये इनमें से कौन-सा स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

लुक

कैसा है दोनों स्कूटरों का डिजाइन? 

हीरो जूम 125R में एक्स-आकार वाले डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), LED साइड इंडिकेटर्स, एक सिंगल-पीस सीट, 14-इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ सामने एप्रन पर एक LED हेडलैंप की सुविधा है। TVS N-टॉर्क स्कूटर को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक फ्लैट फुटबोर्ड, हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, और एक पिलर ग्रैब रेल के साथ एक फ्लैट सीट दी गई है। इसमें ऑल-LED सेटअप दिया गया है।

इंजन

किस स्कूटर में है पावरफुल इंजन? 

TVS N-टॉर्क 125 BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 7,000rpm पर अधिकतम 10hp की पावर और 5,500rpm पर 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हीरो जूम 125R में 125cc, एयर कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 9.37bhp की पावर और 10.14Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों स्कूटरों में टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर्स

कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस हैं दोनों स्कूटर

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए TVS N-टॉर्क 125 और हीरो जूम 125R के सामने वाले पहिये पर डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इन दोनों स्कूटरों में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी दिया गया है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

कीमत

कौन-सा स्कूटर है बेहतर? 

देश में नई हीरो जूम 125R की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 88,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। देश में TVS N-टॉर्क 125 की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 83,636 रुपये है। इसके सुपर स्क्वॉड वेरिएंट की कीमत 1.1 रुपये है। भले ही नई हीरो जूम 125R कंपनी की एक दमदार पेशकश होगी, लेकिन अधिक फीचर्स और कम कीमत कारण हमारा वोट TVS N-टॉर्क को जाता है।