Page Loader
TVS ने एनटॉर्क स्कूटर की अब तक बेची 14.5 लाख यूनिट्स 
TVS एनटॉर्क की अब तक 1.65 लाख यूनिट्स का निर्यात किया जा चुका है (तस्वीर:TVS)

TVS ने एनटॉर्क स्कूटर की अब तक बेची 14.5 लाख यूनिट्स 

May 11, 2023
10:47 am

क्या है खबर?

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने अपने एनटॉर्क स्कूटर की 14.5 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है। कंपनी ने अप्रैल, 2022 तक 10 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था, जो मार्च, 2023 तक 12.89 लाख यूनिट्स पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2019 से अब तक इसकी 1.65 लाख यूनिट्स का निर्यात किया जा चुका है। TVS एनटॉर्क को भारतीय बाजार में फरवरी, 2018 में लॉन्च किया गया था।

फीचर 

एनटॉर्क में मिलते हैं ये खास फीचर 

TVS एनटॉर्क में 124.8cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 10hp की पावर और 5,500rpm पर 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर में फ्लैट फुटबोर्ड, हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन और एक पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट सीट मौजूद है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए ऑल LED सेटअप और ब्लैक-आउट व्हील्स भी मिलता है। एनटॉर्क 5 वेरिएंट्स में आता है, जिसकी शुरुआती कीमत 72,270 रुपये (एक्स-शोरूम) है।