Page Loader
हीरो जूम 125R और जूम 160 के फीचर्स आए सामने, अगले साल देंगे दस्तक 
हीरो जूम 125R और जूम 160 अगले साल लॉन्च होंगे

हीरो जूम 125R और जूम 160 के फीचर्स आए सामने, अगले साल देंगे दस्तक 

Nov 14, 2023
12:35 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प स्कूटर सेगमेंट में जल्द ही जूम 125R और जूम 160 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लुक की बात करें तो हीरो जूम 125R के अपने सेगमेंट में सबसे स्पोर्टी स्कूटर होगा, जिसे बिल्कुल एक नया डिजाइन दिया गया है। यह मल्टी-लेयर्ड फेसिया, पूर्ण-चौड़ाई वाला हेडलैंप, आकर्षक हैंडलबार काउल, चौड़े शोल्डर, मस्कुलर साइड पैनल और स्पोर्टी अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ आएगा। साथ ही 14-इंच के पहिये, लंबी प्रोफाइल, चौड़ी सीट और बड़े फ्लोरबोर्ड है।

हीरो जूम 160

हीरो जूम 160 का ऐसा होगा डिजाइन 

हीरो जूम 160 कंपनी का नया फ्लैगशिप स्कूटर होगा। मैक्सी स्कूटर सिग्नेचर फ्रंट बीक, ड्यूल हेडलैंप सेटअप, बड़ी विंडस्क्रीन, शार्प बॉडी पैनलिंग और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसी सुविधाओं के साथ आएगा। इसके साथ ही दोपहिया वाहन के टॉप बॉक्स के लिए एक रियर रैक मिलेगी। आक्रामक डिजाइन के कारण हीरो ने इसे दोपहिया वाहनों की SUV नाम दिया है। दोनों स्कूटर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन और जियोफेंसिंग, लाइव ट्रैकिंग, रिमोट इम्मोबिलाइजेशन जैसी सुविधाओं के साथ हीरो कनेक्ट ऐप के कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे।

पावरट्रेन 

दोनों स्कूटर में मिलेंगे ऐसे पावरट्रेन 

हीरो जूम 125R में 125cc, एयर कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 9.37bhp की पावर और 10.14Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। जूम 160 में 156cc, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा। हालांकि, इसके पावर और टॉर्क आउटपुट का खुलासा नहीं हुआ है। इसमें i3S और ABS जैसे फीचर भी मिलेंगे। हीरो जूम 125R और जूम 160 को अगले साल पहली तिमाही में क्रमश: 85,000 रुपये और 1.1 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।